Advertisment

Rampur News: नवाब गेट बिजली घर में फाल्ट से पूरे दिन ठप रही बत्ती

रामपुर के नवाब गेट बिजलीघर में फ्लैश ओवर से बिजली करीब नौ घंटे तक ठप.रही। भीषण गर्मी में लोग व्याकुल हो उठे। लोगों में आक्रोश भी पनपने लगा था।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

नवाब गेट बिजलीघर में कार्य करते कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शनिवार को नवाब गेट बिजली घर में तीन बार फ्लैश ओवर हो गया। फ्लैश ओवर होने से 9 घंटे तक बिजली ठप रही। 9 घंटे तक बिजली नहीं आने पर उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

Advertisment

 नवाब गेट बिजली घर में सुबह 11 फ्लैश ओवर हो गया। जैसे तैसे करके फ्लैश ओवर को सही किया गया उसके बाद फिर से बिजली घर में खराबी आ गई। बिजली राजद्वारा, पीलू मस्जिद, माला रोड, मतवाला कब्रिस्तान, अखाड़ा सोहराब खां समेत कई मोहल्ले में बिजली आपूर्ति घंटों ढप रही। भीषण गर्मी में बिजली नहीं आने पर उपभोक्ताओं का हाल बहाल हो गया। काफी देर तक बिजली नहीं आने पर बिजली विभाग के अधिकारियों के फोन बजाना शुरू हो गए। बिजली नहीं आने पर एसडीओ तृतीय बिजलीघर पहुंचे। बिजली घर की फीडर को सही करने की कोशिश की गई। थोड़ी देर को आपूर्ति सुचारू हुई। उसके बाद फिर खराबी आ गई शाम 8 बजे कड़ी मशक्कत के बाद बाधित आपूर्ति को सुचारू कराया गया। एसडीओ तृतीय ने बताया कि बिजली घर में तीन बार फ्लैश ओवर होने से आपूर्ति बाधित रही। बिजली घर में आए खराबी को सही करा दिया गया है और आपूर्ति को नॉर्मल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें--

Rampur News: टांडा में करीब एक हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, बीच सड़क से नौ से 14 मीटर तक लगे हैं निशान, मचा है कोहराम

Advertisment

Rampur News: केमरी में 39 दुकानों को नगर पंचायत ने किया धवस्त

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Advertisment
Advertisment