/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/1002503596-2025-07-12-23-59-18.jpg)
नवाब गेट बिजलीघर में कार्य करते कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शनिवार को नवाब गेट बिजली घर में तीन बार फ्लैश ओवर हो गया। फ्लैश ओवर होने से 9 घंटे तक बिजली ठप रही। 9 घंटे तक बिजली नहीं आने पर उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नवाब गेट बिजली घर में सुबह 11 फ्लैश ओवर हो गया। जैसे तैसे करके फ्लैश ओवर को सही किया गया उसके बाद फिर से बिजली घर में खराबी आ गई। बिजली राजद्वारा, पीलू मस्जिद, माला रोड, मतवाला कब्रिस्तान, अखाड़ा सोहराब खां समेत कई मोहल्ले में बिजली आपूर्ति घंटों ढप रही। भीषण गर्मी में बिजली नहीं आने पर उपभोक्ताओं का हाल बहाल हो गया। काफी देर तक बिजली नहीं आने पर बिजली विभाग के अधिकारियों के फोन बजाना शुरू हो गए। बिजली नहीं आने पर एसडीओ तृतीय बिजलीघर पहुंचे। बिजली घर की फीडर को सही करने की कोशिश की गई। थोड़ी देर को आपूर्ति सुचारू हुई। उसके बाद फिर खराबी आ गई शाम 8 बजे कड़ी मशक्कत के बाद बाधित आपूर्ति को सुचारू कराया गया। एसडीओ तृतीय ने बताया कि बिजली घर में तीन बार फ्लैश ओवर होने से आपूर्ति बाधित रही। बिजली घर में आए खराबी को सही करा दिया गया है और आपूर्ति को नॉर्मल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें--
Rampur News: केमरी में 39 दुकानों को नगर पंचायत ने किया धवस्त