/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/download-1-2025-10-07-23-29-48.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अनुरक्षण माह और आगामी त्योहार के दृष्टिगत लाइन मरम्मत और पेड़ों की शाखों के तराशी का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसीलिए लाइन पर काम हो रहा है। इसके चलते कई इलाकों में बुधवार को आपूर्ति बंद रहेगी।
अधिशासी अभियंता प्रथम खंड ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को प्रातः 9:00AM से 13:00 बजे तक 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम रामपुर से पोषित 11 kv ज्वाला नगर 1 और ज्वाला नगर 2 फीडर पर पेड़ों की शाख ताराशी और लाइनों के मरम्मत का कार्य होना प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत ज्वाला नगर 1 और ज्वाला नगर 2 फीडर से पोषित समस्त क्षेत्र जैसे कृष्ण विहार, रफत कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, सीआरपीएफ गेट नंबर 3, जैन मार्केट,कुरैशी मार्केट,रजा टेक्सटाइल,साइन बिहार, माया देवी धर्मशाला, विकास नगर, गड्ढा कॉलोनी लक्ष्मी नगर ,अगापुर ,मंसूरपुर, कोशि का पुल ,पीडब्ल्यूडी कॉलोनी ,रिवर साइड होटल आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस असुविधा के लिए कृपया सहयोग करें और आवश्यक कार्य पहले से संपन्न कर लें या अपने वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
इसी तरह 8 अक्टूबर को को प्रातः 10:00AM बजे से 14:00 बजे तक 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र अम्बेडकर पार्क सब स्टेशन रामपुर से पोषित 33/11 के बी लाइनों पर आये पेड़ों की शाखा ताराशी का कार्य होना प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत नूर महल कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, डीएम साहब बाला रोड सूरज स्टार चौराहे तक, कोठी ख़ास बाग़ कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आसपास के छेत्र, अम्बेडकर पार्क से मिडवे होटल की तरफ, सूरज सिनेमा रोड, बी आई पी कॉलोनी और नवाब गेट बिधुत उपकेंदर के अंतर्गत आने बाले तिलक कॉलोनी, गाँधी समाधि रोड, राजद्वारा, सेंट्रल बैंक साइड, मठ बाला कवरिस्तान, माला रोड, इंदिरा कॉलोनी, चादर बाला बाग़ आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजा देने की मांग