/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/download-1-2025-10-12-00-30-31.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अनुरक्षण कार्य के चलते बिजली निगम लगातार बिजली आपूर्ति रोककर काम करा रहा है। इसी के चलते रविवार को भी अनुरक्षण कार्य के चलते पनवडि़या अजीतपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि अनुरक्षण माह और आगामी त्योहार के दृष्टिगत लाइन मरम्मत और पेड़ों की शाखों के तराशी का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण 12 अक्टूबर को प्रातः 09:00AM बजे से 13:00 बजे तक 132केवी विद्युत उपकेंद्र पनवड़िया रामपुर पर अनुरक्षण कार्य व 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम रामपुर से पोषित 11 kv के समस्त फीडर पर पेड़ो की शाख ताराशी और लाइनों के मरम्मत का कार्य होना प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत अजीतपुर बिजलीघर से पोषित समस्त क्षेत्र जैसे इंडस्ट्रियल एरिया, कृष्ण विहार, रफत कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, पांवड़िया , अहमद नगर जागीर, अजीतपुर ने बस्ती अजीतपुर, साईं विहार, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, ज्वालानगर , सीआरपीएफ गेट नंबर 3, जैन मार्केट,कुरैशी मार्केट,रजा टेक्सटाइल,साइन बिहार, माया देवी धर्मशाला, बजरंग बिहार, रामबिहारी , बीजेपी कार्यालय रोड , विकास नगर, गड्ढा कॉलोनी लक्ष्मी नगर ,अगापुर ,मंसूरपुर, कोशि का पुल ,पीडब्ल्यूडी कॉलोनी ,रिवर साइड होटल आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग मांगा है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: इंपैक्ट कालेज के 250 विद्यार्थी टैबलेट पाकर खुशी से झूमे