/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/download-1-2025-09-21-09-15-11.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर में बिजली विभाग लगातार अनुरक्षण कार्य करा रहा है। इसी के चलते रविवार को आंबेडकर पार्क सब स्टेशन क्षेत्र में पेड़ों की छंटाई होगी। इस वजह से बिजली बंद रहेगी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि 21 सितंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे से लेकर 14:00 बजे तक आगामी त्योहार और अनुरक्षण माह के दृष्टिगत 33/11 KV विद्युत उपकेंद्र सिविल लाइंस एवं अंबेडकर पार्क को पोषित 33 केवी लाइंस पर आ रहे पेड़ों की शाखाओ की तराशी का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 21 सितंबर दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से 14:00 तक उपकेन्द्र सिविल लाइंस एवं अंबेडकर पार्क से पोषित समस्त क्षेत्र की विदूयत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हम सभी का सौभाग्य जो नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री का नेतृत्व देश को मिला : वाईपी सिंह