/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/100-2025-09-21-08-16-41.jpeg)
नर्सिंग होम पर सील लगाते स्वास्थ्य टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर बिना अभिलेखों के चल रहे मैक्स प्लस नर्सिंग होम को सीज किया है।स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से बिना अभिलेखों के चल रहे अन्य नर्सिंग होम के संचालको में हड़कंप मचा है।
नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गली मौहल्लों में नर्सिंग होमो का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसके चलते इन अस्पतालों में जच्चा और बच्चों की जान भी जा चुकी है। काफी दिनो से स्वास्थय विभाग को नर्सिंग होम संचालकों शिकायते मिल रही थी। जिस पर शुक्रवार को नोडल अधिकारी डा. वरुण कुमार और सहायक नोडल अधिकारी डा. देवेश चौधरी ने शुक्रवार को नगर में झोलाछापों एवं फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग होमो के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज के निकट मैक्स प्लस अस्पताल पर छापा मार कार्रवाई की। नोडल अधिकारी ने मौके पर मौजूद अस्पताल के स्टाफ से अभिलेख मांगे। लेकिन को भी अभिलेख नही दिखा सके। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया। टीम की कार्रवाई से अन्य फर्जी संचालकों में हड़कंप मचा है। सीएमओ डा. दीपा सिंह का कहना है कि फर्जी तरह से चल रहे लैब, अल्ट्रा साउंड सेंटरों, झोलाछाप एवं नर्सिंग होमो का संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शक्ति दरबार में सामूहिक जलदान-तर्पण आज, दोपहर एक बजे तक पहुंचकर पितरों को करें प्रसन्न
Rampur News: विकास भवन में दूसरे दिन भी जारी रहा सचिवों का धरना प्रदर्शन