/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/87-2025-08-04-19-55-21.jpeg)
सहकारी समिति पर खाद के लिए लगी किसानों की भीड़। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिले में एक तरफ जिला कृषि अधिकारी पर्याप्त खाद मौजूद होने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खाद की किल्लत की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। कई स्थानों पर खाद को लेकर मारामारी है। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने प्रशासन से खाद की पर्याप्त व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। वहीं आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में किसानों का शोषण किया जा रहा है।
- जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने प्रशासन से किया अनुरोध
- भाजपा की सरकार में किसानों का हो रहा है शोषण : मुस्तफा हुसैन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/879-2025-08-04-19-56-55.jpeg)
रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने आरोप लगाया कि किसानों को सुविधाऐं देने के बजाय भाजपा सरकार में किसानों का शोषण किया जा रहा है। चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एवं वर्तमान में रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को धान की खेती के लिए खाद की जरूरत है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिले में उबरक खाद का ब्लैक हो रहा है, जिससे किसानो को सहकारी समितियां से समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने किसानों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन से धान की खेती के लिए खाद की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: साल भर पहले बनी सड़क ही जर्जर हो गई, अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता से मांगी रिपोर्ट
Rampur News: बारिश से सड़कों पर जलभराव, नाले चोक होने से परेशानी