Advertisment

Rampur weather news: 91 प्रतिशत तक पहुंचेगी आद्रता, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन, बारिश की संभावना बरकरार

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में मंगलवार का मौसम उमस भरी गर्मी वाला रहेगा, क्योंकि आद्रता 91 प्रतिशत तक पहुंचेगी। बारिश होने के प्रबल आसार हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में मंगलवार को मौसम उमस भरी गर्मी का रहेगा। क्योंकि आज आद्रता 91 प्रतिशत तक रहेगी। बारिश की प्रबल संभावना है, लेकिन अंतिम क्षणों में मौसम परिवर्तन के भी आसार मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ बता रहे हैं। मंगलवार को पूरे दिन मौसम कुछ इस तरह रहेगा-

- तापमान: अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
- बारिश: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जिसमें रामपुर भी शामिल है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
- आर्द्रता: आर्द्रता का स्तर 61% से 91% तक रहने की संभावना है, जिससे उमस भरी गर्मी हो सकती है।
- हवा: हवाएं 10-17 किमी/घंटा की गति से चलेंगी, जिसमें कुछ समय में हवा की गति 25-40 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।

सावधानियां:-

- भारी बारिश और खराब मौसम के दौरान गैर जरूरी यात्रा से बचें।
- बिजली गिरने के समय खुले स्थानों से दूर रहें।
- नालों, तालाबों और नदियों के आसपास न जाएं।
- बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोकें।

Advertisment

आज रामपुर में बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने रामपुर के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: रविवार को रामपुर में 14 केंद्रों पर होगी आरओ- एआरओ परीक्षा

Rampur Breaking news :महिला से धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज से जमीन हड़पने व जान से मारने की धमकी देने पर जिपं सदस्य सहित सात पर एफआईआर

Rampur News: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का सगा भांजा बताकर बुजुर्ग से मृतक आश्रित में नौकरी लगवाने और फंड निकलवाने का झांसा देकर 10 लाख ठगे

Advertisment

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Advertisment
Advertisment