/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/123-2025-08-11-23-53-40.jpeg)
ताशका में बिजली चेकिंग अभियान चलाती टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली चोरी पर रोक लगाए जाने के लिए पहाड़ी गेट बिजली घर की टीम ने मोहल्ला ताशका में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने सात घरों से बिजली चोरी पकड़ी। चैकिंग अभियान से उपभोक्ताओं में खलबली मची रही।
शहरी क्षेत्र में चोरी पर रोक लगाए जाने के बराबर विभाग की ओर से चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी चोरी थमने के बजाय बढ़ती जा रही है। अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा के निर्देश पर पहाड़ी गेट की टीम ने क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवर अभियंता अभिषेक सिंह ने ताशका के सात घरों से चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ चोरी किए जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि चोरी पर रोक लगाए जाने के लिए शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए उपभोक्ताओं से अपील है कि कि वह चोरी ना करें बल्कि समय से विभाग का बिजली का बिल जमा करें।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मौलाना नासिर खां के शहर इमाम बनने से मुसलमानों में खुशी का माहौलः बाबर खां
Rampur News: जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में छापेमारी कर लिए 6 नमूने
Rampur News: सांसद मोहिब्बुल्लाह बोले- डेमोक्रेसी का कत्ल बर्दाश्त नहीं, दिल्ली में दी गिरफ्तारी