/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/1445-2025-08-11-23-46-54.jpeg)
शहर इमाम मौलाना नासिर खान को बधाई पहुंचे मुस्लिम फेडरेशन के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान कहा कि मौलाना नासिर खान के शहर इमाम बनने से मुसलमानों में खुशी का माहौल है।
आल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल जामा मस्जिद पहुंचा। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान मौलाना नासिर खान का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया। इस मौके पर बाबर खाने कहा कि नासिर खां हमारे बहुत पुराने रिश्ते हैं वह एक ईमानदार का भी काबिल शख्स है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व शहर इमाम मुक्ति महबूब साहब से मुस्लिम कौम ने रहनुमा की है ठीक उसी तरह मुसलमान कौम की रहनुमाई करेंगे। इस अवसर पर जमीर रिजवी एडवोकेट, खान शोएब यूनुस, असलम खान, शादाब कादरी, मास्टर नोमान खान, सैयद मशहूर मियां, राहत जान खान, हाजी जलीस आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में छापेमारी कर लिए 6 नमूने
Rampur News: सांसद मोहिब्बुल्लाह बोले- डेमोक्रेसी का कत्ल बर्दाश्त नहीं, दिल्ली में दी गिरफ्तारी
Rampur News: सीएमओ ने छात्र-छात्राओं को खिलाई एल्बेंडाजोल, खत्म होंगे पेट के कीड़े