/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/whatsapp-image-2025-06-21-2025-06-21-16-59-48.jpeg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मेरठ एमडी के निर्देश पर जनपद में तेनात बिजली निगम कर्मचरियो के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों की कार्रवाई से अन्य लोगों में खलबली मची हुई है।
किला बिजली घर में तेनात एसडीओ सेकेंड पीके सिंह को मुरादाबाद, इनके स्थान पर केमरी बिजली घर मे तेनात मोहम्मद इरफान अहमद, जबकि शाहबाद गेट बिजली घर मे तेनात एसडीओ संजीव कुमार रवि को मध्यचल, इनके स्थान पर फिरोजाबाद से वकार अहमद को बिजली घर भेजा गया है। इसके अलावा नवाब गेट डिवीजन में तेनात प्रेम प्रकाश को गजरोला, आईजीआरएस पोर्टल को देखरेख कर रहीं प्रक्षी सक्सेना को गजरौला को भेजा गया है। स्वार टांडा डिवीजन मे तेनात सैयद शोएब मियां को गजरौला, शाबाद मिल्क डिविजन से अमूल सक्सेना को गजरौला, बिलासपुर डिवीजन में तेनात आशीष गोयल को गजरोला भेजा गया है।
यह भी पढ़ेंः
रामपुर न्यूजः दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा से मिले जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार
रामपुर न्यूज: सुन्नी औकाफ के मुतवल्ली बने नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां
रामपुर न्यूजः कृषि विभाग लगाएगा 67 हेक्टर में मक्का वर्ष 2025-26 का विभाग को मिला लक्ष्य
Sachin Tendulkar और गांगुली की मजेदार नोकझोंक वायरल, फैंस ने लिए जमकर मजे