/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/download-1-2025-10-13-21-37-23.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अनुरक्षण माह और आगामी त्योहार के दृष्टिगत लाइन मरम्मत और पेड़ों की शाखों के तराशी का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण 14 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:00AM बजे से 14:00 बजे तक 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र अम्बेडकर पार्क सब स्टेशन रामपुर से पोषित 33/11 के बी लाइनो पर आये पेड़ो की शाख ताराशी का कार्य होना प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत नूर महल कॉलोनी, एसपी आवास चौराहै से डीएम आवास की तरफ और नूर महल, कैलास कॉलोनी, नूर महल कॉलोनी वी आई पी कॉलोनी आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।