/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/76-2025-08-08-23-51-41.jpeg)
बिजली चेकिग करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली विभाग ने चोरी करने वालों के खिलाफ शहरी क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की है। चेकिंग अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने 23 उपभोक्ताओं पर चोरी करने पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिजली विभाग के अभियान से उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है।
बिजली चोरी पर रोक लगाई जाने के लिए विभाग के अफसर तमाम हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन इसके बाद भी लाइन लॉस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ शहरी क्षेत्र में अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा के निर्देश पर शहर के अलग-अलग मोहल्ले में 403 घरों को चेक किया गया जिसमें 23 घरों से चोरी पकड़ी गई है इनसे 5 लाख 98 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही जिन उपभोक्ताओं ने चोरी का बकाया जमा न करने पर 35 कनेक्शन भी काटे गए हैं। अधिशासी अभियंता पीके शर्मा ने बताया कि दो दिन में चेकिंग में 403 परिसरों को चेक किया गया। जिसमें 23 परिसरों में चोरी से बिजली का उपयोग होता मिला। मोहल्ला किला,नालापार,मछली बाजार, पहाड़ी गेट, आसरा और कांशीराम कालोनी में चेकिंग की गयी। अभियान के दौरान 23 परिसरों में चोरी से बिजली का उपयोग होता मिला। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। इसके अलावा 12 स्मार्ट मीटर लगाए गए।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिजली के पांच पोल धराशाई, 11 घंटे तक पानी की बूंद को तरसे शहरवासी
Rampur News: रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर आसमान में छाएंगे योगी, मोदी और आकाश
Rampur News: कोसी और रामगंगा समेत पीलाखार और भाखड़ा नदियां दूसरे दिन भी उफान पर, खतरा बरकरार