Advertisment

Rampur News: कच्छा बनियानधारी गैंग से निपटने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बनाई रणनीति गांव-गांव मीटिंग कर ग्रामीणों को किया जागरूक

कच्छा बनियान धारी गैंग को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। इस गैंग से निपटने के लिए पुलिस गांव-गांव ग्रामीणों के साथ बैठक कर रही है। पुलिस ग्रामीणों को जागरुक कर रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मसवासी चौकी क्षेत्र के गांव करीमपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक करते उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कच्छा बनियान धारी गैंग को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। इस गैंग से निपटने के लिए पुलिस गांव-गांव ग्रामीणों के साथ बैठक कर रही है। पुलिस ग्रामीणों को जागरुक कर रही है।

बुधवार को चौकी में तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने गांव करीमपुर में पूर्व प्रधान सुशील कुमार के आवास पर ग्रामीणों के साथ बैठक की और अवगत कराया की कच्छा बनियानधारी गैंग से डरने की आवश्यकता नहीं है रात के समय चार-पांच लोग गांव के मुख्य चौराहों पर टोली बनाकर एकत्र रहे और लोगों को जागते रहे के नारे लगाते रहे। इससे गांव की सुरक्षा रहेगी और लोग भी सुरक्षित रहेंगे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें और डायल 112 तुरंत मौके पर पहुंचेगी। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के गांव का भी भ्रमण किया और लोगों से रात के समय जागरूकता बरतने की अपील की और कहा कि दिन के समय में भी किसी अनजान व्यक्ति पर निगरानी रखना जरूरी है अनजान व्यक्ति किसी गैंग से जुदा हो सकता है। इस मौके पर रामपाल सिंह अनिल कुमार भूदेव सिंह डालचंद मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: तीन साल से प्रेम प्रसंग में फंसी युवती निकाह की जिद पर अड़ी प्रेमी के घर पहुंची तो ईट मारकर किया घायल

Advertisment

Rampur News: पंद्रह दिन में पदाधिकारी करें बूथ कमेटी का गठनः प्रमोद निरंकारी

Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने सोनपापड़ी, बेसन समेत लिए 8 नमूने

Rampur News: दुर्घटनाएं संभावित क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट को कराए सहीः जिलाधिकारी

Rampur News: टांडा के सेंढूवाला गांव में गूल से प्राइवेट मील का अवैध कब्जा ध्वस्त कराया, कई स्थानों पर कब्जा बरकरार

Advertisment
Advertisment