/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/45-2025-07-30-22-57-45.jpeg)
मसवासी चौकी क्षेत्र के गांव करीमपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक करते उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कच्छा बनियान धारी गैंग को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। इस गैंग से निपटने के लिए पुलिस गांव-गांव ग्रामीणों के साथ बैठक कर रही है। पुलिस ग्रामीणों को जागरुक कर रही है।
बुधवार को चौकी में तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने गांव करीमपुर में पूर्व प्रधान सुशील कुमार के आवास पर ग्रामीणों के साथ बैठक की और अवगत कराया की कच्छा बनियानधारी गैंग से डरने की आवश्यकता नहीं है रात के समय चार-पांच लोग गांव के मुख्य चौराहों पर टोली बनाकर एकत्र रहे और लोगों को जागते रहे के नारे लगाते रहे। इससे गांव की सुरक्षा रहेगी और लोग भी सुरक्षित रहेंगे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें और डायल 112 तुरंत मौके पर पहुंचेगी। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के गांव का भी भ्रमण किया और लोगों से रात के समय जागरूकता बरतने की अपील की और कहा कि दिन के समय में भी किसी अनजान व्यक्ति पर निगरानी रखना जरूरी है अनजान व्यक्ति किसी गैंग से जुदा हो सकता है। इस मौके पर रामपाल सिंह अनिल कुमार भूदेव सिंह डालचंद मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।