/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/whatsapp-image-2025-07-07-23-10-21.jpeg)
टांडा में नगर पालिका के पास अतिक्रमण हटाती जेसीबी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत तहसील टांडा के ग्राम दढ़ियाल मुस्तेहकम में अतिक्रमण हटाया गया।
दढ़ियाल तिराहे पर स्थित गाटा संख्या 998 रकबा 4.976 हेक्टेयर सड़क पुख्ता के आंशिक भाग .0102 हेक्टेयर रकवे से होटल और धर्म कांटे के रूप में संचालित अवैध अतिक्रमण को एसडीएम कोर्ट टांडा के आदेश के उपरांत लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर पंचायत दढ़ियाल ,पुलिस और राजस्व टीम की उपस्थिति में हटवाया गया। इसके अतिरिक्त तहसील टांडा में जालपुर माइनर (नहर विभाग) की टांडा नगरपालिका स्थित भूमि पर नगर पालिका के 21 अवैध खोखों को हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कुंदनपुर रहमतगंज संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले