Advertisment

Rampur News: लालपुर पुल के पास और पटवाई में भी हटेगा अतिक्रमण, टांडा-बादली में अतिक्रमण हटने को वक्त का इंतजार

रामपुर जनपद में लोक निर्माण विभाग और प्रशासन जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। लालपुर के तिराहे पर, पटवाई में नोटिस जारी हो चुके हैं। टांडा-बादली में वक्त का इंतजार हो रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

दो दिन पूर्व रामपुर में अतिक्रमण में आई ध्वस्त की गई इमारत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन बहुत जल्द पटवाई में अतिक्रमण हटवाएगा। इसके साथ ही लालपुर में भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। टांडा में भी वक्त का इंतजार देखा जा रहा है। अतिक्रमण हटाने से पहले सभी पक्षों को संतुष्ट करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

टांडा-बादली में अतिक्रमण हटाने को लेकर राजनीति बहुत हो चुकी है। विधायक धमकी भी दे चुके हैं। लेकिन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग नियमों से बंधा हुआ है। हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन नहीं होने देने की वजह से सही वक्त का इंतजाम किया जा रहा है। हालांकि अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुद तोड़ ली हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक रसूख वाले लोगों ने दुकानें नहीं तोड़ी हैं। लोग एक सपा नेता की इमारत पर निशान न लगने का आरोप फिर से लगा रहे हैं। जबकि लालपुर पुल के आगे तिराहे को भी अतिक्रमण से मुक्त करने की रणनीति बन चुकी है। 

पटवाई में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस किया चस्पा

रामपुर। लोक निर्माण विभाग ने पटवाई में सड़क चौड़ीकरण के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि दुकानदार स्वंय अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो विभाग अवैध निर्माण को ध्वस्त करेगा।   लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण कार्य कराए जाने को लेकर पटवाई में दुकानदारों को नोटिस जारी कर खुद ही अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। नोटिस चस्पा होने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नोटिस में दुकारनदारों से कहा गया है कि वह स्वंय ही अतिक्रमण हटा लें अन्यथा विभाग के द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: हसनपुर उत्तरी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के देर से आने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

Advertisment

Rampur News: बधाई गीतों पर झूमे और माखन-मिश्री का लगाया भोग, कड़ी-चावल का बांटा प्रसाद

रामपुर के रसखानः पंडित मुन्ना हरि ने शिव चालीसा का उद्यापन कर दिखाई शिव और गौरा-पार्वती में भक्ति, सैकड़ों भक्तों ने किया रसपान

Rampur News: भाकियू ने पंचायत में उठाईं किसानों की समस्याएं. तत्काल समाधान की मांग

Advertisment

Rampur News: दढ़ियाल के पास दो मोटर साइकिलें टकराईं, दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम

Advertisment
Advertisment