Advertisment

Rampur News: ईओ ने टांडा में निरीक्षण कर देखीं सफाई और पथ प्रकाश व्यवस्थाएं, सुधार के दिए कड़े निर्देश

अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने नगर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ मंसब अली स्टेडियम अस्पताल और एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में नगर पालिका की फार्मेसी का निरीक्षण करने पहुंची ईओ वंदना शर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने नगर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ मंसब अली स्टेडियम अस्पताल और एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। 

नगर पालिका परिषद टांडा की अधिशासी अधिकारी ईओ वंदना शर्मा ने वरिष्ठ लिपिक धनीराम सैनी के साथ गौशाला, नगर पालिका अस्पताल, एमआरएफ सैन्टर, रामपुर रोड बैरिकेडिंग और मनसब अली स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला और अस्पताल में कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें तत्काल सुधारने के आदेश दिए गए। अस्पताल में ईओ वंदना शर्मा ने सभी डॉक्टरों से परिचय लिया। अस्पताल के प्रभारी खेमेंद्र सिंह और समस्त स्टाफ ने ईओ वंदना शर्मा का स्वागत किया और शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर ईओ वंदना शर्मा के साथ लेखा लिपिक शुभम भारती, सफाई नायक अंकित कुमार और मुस्तजाब अली उपस्थित रहे। इससे पहले उन्होंने नवागत एसडीएम से भी शिष्टाचार भेंट की और नगर पालिका की प्रगति से अवगत कराया।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को बढ़ाने के लिए सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सदन में उठाया मुद्दा

Rampur News: टांडा के 21 दुकानदारों को मिली हाईकोर्ट से राहत, बेदखली के नोटिस पर रोक

Advertisment

Rampur News: टांडा में दुकानें ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर राजनीति गरमाई, विधायक शफीक बोले-लाठी डंडे खाएंगे दुकानें नहीं टूटने देंगे

Rampur News: नवीन मंडी में आढ़तियों के जबरन तोड़ दिए शैडः नीतीश अग्रवाल

Advertisment
Advertisment