/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/1002585213-2025-08-02-09-18-18.jpg)
संसद भवन परिसर में विपक्ष की ओर से हुए प्रदर्शन में शामिल हुए सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने जहां एक ओर जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों और संविधान की रक्षा के लिए बुलंद आवाज़ करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संसद में जोरदार विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर सांसद नदवी ने रामपुर जिले सहित पूरे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को बढ़ाने के लिए सदन में मुद्दा उठाया है और कहा कि गरीबोंका स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज करवाए जाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने शुक्रवार को संसद सत्र के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के अंतर्गत कौन कौन सी परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। और परियोजनाओं की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट क्या है। सांसद ने कहा कि रामपुर में गरीबों का उच्च स्तरीय इलाज न होने के कारण रामपुर के गंभीर मरीजो को मुरादाबाद, ऋषिकेश, दिल्ली, अलीगढ़, बरेली जाना पड़ता है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने सांसद के सवाल का लिखित जवाब देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने और देश में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा की सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार सकारात्मक कार्य कर रही है। इलाज के लिए नए उपकरण खरीद कर अस्पतालों को दिए जा रहे हैं। नए अस्पताल और एम्स खोले जाने के लिए भी प्रक्रिया जारी है। इस आशय की जानकारी सांसद के निजी सहायक सैफ अनवर ने दी।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: टांडा के 21 दुकानदारों को मिली हाईकोर्ट से राहत, बेदखली के नोटिस पर रोक
China News: ट्रंप की धमकी को चीन ने किया खारिज, कहा- रूसी तेल खरीदना जारी रखेगा
Indian Railways : शताब्दी सहित लखनऊ की पांच ट्रेनों के मार्ग बदले