Advertisment

Rampur News: रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के बाद भी धक्के खाती फिरीं बहनें, परिवहन निगम की व्यवस्था रही फेल

रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार ने बहनों को शुरू की फ्री यात्रा भी सुविधाएं नहीं दे सकी। व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण महिलाओं को कई-कई घंटे बसों के लिए धक्के खाने को मजबूर होना पड़ा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रक्षा बंधन पर रोडवेज की बस में चढ़ती बहनों की भीड़। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्रदेश सरकार का फरमान शनिवार को धडाम होता नजर आया। निशुल्क सफर करने में बहनों को रोडवेज बस अड्डे के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा। चिलचिलाती धूप में बहनें पसीने में तार-बितर हो गयीं। महिलाओं का कहना है। कि चालकों ने रोडवेज बस अड्डे के बाहर बस को खड़ा कर दिया। उनसे जाने के लिए कहा गया तो वह आनाकानी करने लगे। ऐसे में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 रक्षाबंधन पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर जाने वाली बसों में महिलाओं की काफी भीड़ रही। रक्षाबंधन पर महिलाओं को परिवहन निगम की ओर से तीन दिन तक निशुल्क सफर करने की सुविधा की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। बसों में भीड़ आम दिनों की अपेक्षा तीन गुना ज्यादा रही। महिलाओं को सीट के लिए मारामारी करनी पड़ी। सुबह 6 बजे से महिला और उसके साथ एक सहयात्री की निशुल्क यात्रा की शुरुआत होनी थी। इसको लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं अपने साथ एक सहयात्री लेकर पहुंची। किसी को प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ तो किसी को कानपुर, आजमगढ़ आदि जिलों में जाना था। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार ने बताया कि जाम लगने की वजह से कुछ बसें जा नहीं पा रही थीं। मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा गया। 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं अपने एक सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।

रामपुर
रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा होने के बाद भी भटकतीं बहनें, व्य़वस्था सही नहीं कर सका परिवहन निगम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: टांडा के दुकानदार, व्यापारी भ्रम में ना रहें 12 को चलेगा बुलडोजर

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Rampur News: टांडा में गरजे भाकियू कार्यकर्ता, समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

Advertisment
Advertisment