Advertisment

Rampur News: व्यापारियों ने मंडी समिति प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

मंडी समिति में फल और सब्जी दुकानदारों के टिनशेड तोड़ने के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। मंडी सचिव से मांग की गई कि दुकानें बनाकर दी जाएं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में मंडी सचिव को ज्ञापन देते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल तिलक नगर कॉलोनी से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी इकट्ठा हुए। मण्डी समिति डूंगरपुर पहुंचे और मंडी सचिव के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया। साथ ही मंडी सचिव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि मंडी समिति में कितनी समस्याएं हैं।

  ज्ञापन में मंडी सचिव मनोज सूरी से संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि नवीन फ्रूट और सब्जी मंडी में जो दुकाने हैं वह बहुत छोटी बनाई गई है। दुकानों के आगे चबूतरे भी दिए गए हैं वह ऊपर से खुले हुए हैं उन पर कोई साया नहीं दिया गया है। जब मंडी शिफ्ट हुई थी तो फ्रूट और सब्जी मंडी दुकान वालों ने चबूतरे के ऊपर तिरपाल लगाकर टीन सैड लगवाए थे। वह जब से लगे हुए थे जिससे फ्रूट और सब्जी को बारिश के पानी और धूप से बचाया जा सके। छोटी दुकानों में जगह ही नहीं है कि फुल गाड़ी का माल उतार कर रखा जा सकें। मंडी प्रशासन की मनमानी द्वारा दुकानों के आगे लगे टीन शैडों  को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। धुवस्तीकरण की सूचना व जानकारी मंडी सचिव द्वारा किसी भी दुकानदार को लिखित में नहीं दी गई। जो नियम विरुद्ध लाखों रुपए के टीन सेट बर्बाद कर दिए गए। फ्रूट और सब्जी मंडी की छोटी दुकानों में फ्रूट और आलू प्याज और किसानो की सब्जी बर्बाद हो रही है। 

 मंडी समिति द्वारा दुकानों के आगे चबूतरो पर सेट लगावाए जाएं। नवीन मंडी में लगभग 75 प्रतिशत जमीन खाली है उसमें दुकान और पक्के टीन शैड बनवाकर दिए जाएं। जिससे जो लोग खुले स्थान पर बेचने का कार्य करते हैं वह किसानों का माल वारिश के पानी व धूप में खराब होता है, जिससे उनको सुविधा हो सके। और उनकी जो बर्बादी और नुकसान हो रहा है उसे बचाया जा सके। नवीन मंडी में ए श्रेणी सी श्रेणी व वी श्रेणी की दुकानें बनना आवश्यक है। नवीन मंडी में गेट तीन बने हुए हैं, जिसमें केवल एक ही गेट से यातायात का आवागमन हो रहा है जिससे समस्या यह उत्पन्न होती है। गल्ला मंडी सब्जी मंडी व फ्रूट मंडी में काफी संख्या में गाड़ियां आती हैं और जब मंडी में गेहूं और धान की खरीद होती है, तो और अधिक वाहन का आवागमन होता है, जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनती है जो काफी नियंत्रण नहीं हो पाती है मांग की जाती है कि मंडी में दूसरा गेट भी चालू कराया जाए। जिससे आने और जाने के लिए यह तैयारी सुचारू रूप से चल सके पीने के पानी के लिए सब्जी मंडी में हेड पंप लगे हैं, जिसमें पानी पीने लायक नहीं है। जांच कर स्वच्छ शीतल जल उपलब्ध कराया जाए। नवीन मंडी में जल भराव की समस्या रहती है उसको ठीक कराया जाए। नल और नालियों की सफाई कराई जाए। इस अवसर पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिश अग्रवाल ,युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान ,बाबू खान, मोहम्मद रफी, रशीद ,दिलशाद अहमद ,शाहिद अली, इमरान खान ,संकेत अग्रवाल, मिलन सक्सेना, फहीम अहमद प्रदेश संगठन मंत्री, शादाब खान, शिबू खान, मंसूर खान ,साहब खान, आदि सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रजा लाइब्रेरी में दुर्लभ दस्तावेज, साहित्य और चित्र, पुस्तकों की प्रदर्शनी शुरू, जानिए स्वतंत्रता संग्राम की गौरवगाथा

Advertisment

Rampur News: उप्र के मंत्री उत्तराखंड में अपनी बेटी को कांग्रेस से ब्लाक प्रमुख बनाना चाह रहे, बेटे-दामाद पर बाजपुर में अपहरण का मुकदमा दर्ज

Rampur News: 3.46 लाख बच्चों को मापअप राउंड में खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल गोली

Rampur News: रामपुर में बर्ड फ्लूः एक और पोल्ट्री फार्म से लिया सेंपल, बचाओ को 2000 पीपीई किट मंगाई, 15000 मुर्गियों जमीन में दबाया

Rampur News: रामपुर में बर्ड फ्लू, प्रशासन ने चिकन कारोबार पर 21 दिन तक लगाई पाबंदी, विशेष सतर्कता के निर्देश

Rampur News: डीएम का फरमान जारी होते ही दुकानों को बंद कराने को उतरी टीम, चिकन कारोबारी बोले-भुखमरी के कगार पर हम

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment