/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/1003098539-2025-12-01-21-36-51.jpg)
कलमें ज्ञापन देते भाकियू कार्यकर्ता।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की पंचायत कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। उसके बाद किसानों की मुख्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
ज़िला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार ने बोलते हुए कहा कि जनपद के चीनी मिलों द्वारा डीएसएम मीरगंज शुगर मिल के देवरी खुर्द, गुलामगंज जदीद, हरसू नगला मनोना क्रय केंद्र पर लगातार किसानों के साथ घट टोली की जा रही है। जो की सभी मिलक तहसील अंतर्गत आते हैं। इस से किसान बहुत परेशान है अधिकारी इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच करा कर कार्रवाई करें। जिला चिकित्सालय रामपुर में आसपास के गांव के आए मरीजों से जांच के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। और डॉक्टर मरीज को अंदर की दवाई न देकर पर्ची पर बाहर की दवाइयां लिखते हैं। गरीब किसान मजदूर पैसे ना होने की वजह से जिला चिकित्सालय आता है। और उसको डॉक्टर लूटने का काम करते है। और जनपद में फर्जी अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाए जा रहे हैं उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। और ग्राम सहरी तहसील मिलक में सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि व शमशान की सरकारी भूमि पर भूमाफियों का कब्जा है। गाटा संख्या 259 ग्राम हरसुना नगला में कई हेक्टेयर भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है। अधिकारी इसे तत्काल संज्ञान में लेकर कब्जा मुक्त कराएं। और तहसील बिलासपुर माइनर से चंद्रपुर जदीद गुलामगंज हरसू नगला तक हजारों किसान सिंचाई से वंचित है और कमरी माइनर से रास डांडिया हल्द्वा तक नहर भी बंद है। किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है किसान बहुत परेशान है इसे तत्काल दोनों नहरों को खुलवाया जाए। हम अधिकारियों कई बार ज्ञापन व समाचार पत्रों द्वाराअवगत करा चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है हम अधिकारियों को अवगत कराना चाहते हैं की इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाली मासिक पंचायत 17 तारीख को कलेक्ट्रेट परिसर में आंदोलन को मजबूर होंगे इस मौके सुनील मौर्य, अवतार सिंह, फरीद खां, सुशील कुमार शर्मा, बाबर खां, नीरज कुमार, शाहिद खां, साबिर अली, फ़ज़िलअंसारी, अब्दुल रज़्ज़ाक खान, समी खां, बालकिशोर पांडे आदि अधिक संख्या मैं किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: विश्व एड्स दिवस पर रामपुर में हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता रैली निकाली
Rampur News: रेलपथ ओवरहालिंग के लिए शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग 7 दिन के लिए बंद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)