/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/234-2025-08-26-22-05-06.jpeg)
बिजली चेकिंग करती टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ी हुई है और बिजली चोर सक्रिय हैं। गली मोहल्ले में धड़ल्ले से चोरी कर रहे हैं। अप्रैल में गर्मी शुरू हुई है इसके बाद बढ़ते तापमान के साथ-साथ उमस और गर्मी बढ़ती जा रही है।
ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए एयर कंडीशन, कूलर का उपयोग कर रहे है। मंगलवार को बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पीके शर्मा ने शहर के मोहल्ला पहाड़ी गेट, डूंगरपुर, नाला पार और शाहबाद गेट क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम को 14 घरों से बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली चोरी पकडे जाने पर सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई है। अधिशासी अभियंता पीके शर्मा ने बताया कि चोरी पर रोक लगाई जाने के लिए अभियान लगातार शहर में जारी रहेगा। मंगलवार को अभियान के दौरान 31 नए कनेक्शन जारी किए गए, 369 स्मार्ट मीटर लगाए गए। उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली चोरी ना करें। अभियान के दौरान एसडीओ थर्ड वकार अहमद, एसडीओ सेकंड इरफान खान जेई अभिषेक सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: नए गंज मंडल के बूथ अध्यक्षों की बैठक में बोले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार
Rampur News: लघु उद्योग भारती मुरादाबाद मंडल के सचिव बने विपिन गुप्ता