/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/1234-2025-08-26-22-08-45.jpeg)
विजेता टीम के साथ कोच और शिक्षक। Photograph: (वाईभीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला फुटबॉल एसोसिएशन रामपुर की ओर जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए महात्मा गांधी स्टेडियम में आज से अंडर 16 यूथ स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर और टूर्नामेंट का पहला गोल करके किया पहला मैच रामपुर स्पोर्टिंग भी बनाम सेंट पॉल एकेडमी शाहबाद के मध्य खेला गया। शुरू से ही सेंट पॉल एकेडमी शाहबाद ने अपने खेल से मैच में मजबूत पकड़ बना ली। मैच के आठवें मिनट में सेंट पॉल अकैडमी के खिलाड़ी जितेश ने एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई। उसके बाद मैच के 15 मिनट में सेंट पॉल अकादमी के खिलाड़ी योगेश ने एक शानदार गोल करके स्कोर को 2_0 किया। पहले हाफ के अंतिम समय में सेंट पॉल अकादमी के खिलाड़ी जितेश ने एक और गोल करके अपनी टीम का स्कोर 3 -- 0 किया मैच के दूसरे हाफ में जितेश ने एक और गोल करके मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की और अपनी टीम को 4 -- 0 से जिताकर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच जितेश रहे।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच रामपुर स्पोर्टिंग ए बनाम ग्रीन फील्ड स्कूल के मध्य खेला गया। मैच के शुरू से ही रामपुर स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों ने अच्छे तालमेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के पहले हाफ में रामपुर स्पोर्टिंग के फॉरवर्ड तोहव मैं शानदार गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई मैच के 18 मिनट में रामपुर स्पोर्टिंग के खिलाड़ी द्वारा एक और गोल करके बढ़त को दो जीरो किया उसके बाद ग्रीन फील्ड के खिलाड़ी नेहाल नेहाल ने पेनल्टी पैर गोल करके भारत को दो एक किया मैच के दूसरे हाफ में रामपुर स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों ने हमले देश किया। जिससे कि उनको इसका फायदा मिला और रामपुर स्पोर्टिंग के खिलाड़ी वंश द्वारा 25 मीटर की दूरी से एक शानदार गोल करके अपनी टीम को और मजबूत किया। इस तरह रामपुर सपोर्टिंग यह मैच 4--0 से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर गई आज के दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच तोहव रहे। जिन्होंने अपनी टीम के लिए हैट्रिक की आज की मैच रेफरी दमन मेहता नमन मेहता लाइनमैन शौर्य कुमार और शेखर दूसरे मैच के मैच रेफरी मोहम्मद शोएब रहे। लाइनमैन मुस्तफा और बिलाल रहे।
इस दौरान जिला फुटबॉल एसोसिएशन रामपुर के अध्यक्ष शकीरा मोइन कुरैशी उपाध्यक्ष नईम खान विजेंद्र कुमार सेंट पॉल एकेडमी शाहबाद के कोच अदनान साजिद ग्रीनफील्ड स्कूल के कोच आफताब उर रहमान खान खान निपुण गुप्ता आदि मौजूद रहे अंत में जिला फुटबॉल सचिव अनीस अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने बताया कि कल दो मैच खेले जाएंगे जो की 3:00 बजे से शुरू हो जाएंगे
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पहाड़ी गेट, डूंगरपुर समेत अन्य मोहल्लों में 11 बिजली उपभोक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज
Rampur News: नए गंज मंडल के बूथ अध्यक्षों की बैठक में बोले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार
Rampur News: लघु उद्योग भारती मुरादाबाद मंडल के सचिव बने विपिन गुप्ता