/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/23-2025-10-12-18-19-10.jpeg)
पटाखे की दुकानों का निरीक्षण करते अग्निशमन अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दीपावली करीब आते ही अग्निशमन विभाग सक्रिय हो गया है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारियों में जुट गए हैं। पटाखा बाजार आश्रम पद्धति, चीनी मिल, पनवाडिया और एक अन्य स्थान पर लगेगा। साथ ही इन स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से फायर ब्रिगेड और कर्मी भी तैनात रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के आदेशों के क्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी की देखरेख में पटाखा एवम विस्फोटक पदार्थ चेकिंग अभियान के अंतर्गत प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सन्नी गौतम ने जनपद में स्थित पटाखा निर्माणकर्ता एवं विक्रेताओं का संबंधित थाना पुलिस के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि बम पटाखे बेचने के लिए गाइडलाइन शासन से जारी हुई हैं उसी के मुताबिक बिक्री होनी चाहिए। पटाखा कारोबारियों ने पटाखे की दुकानें चिन्हित किए गए बाजार में सजानी शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वरिष्ठ अधिवक्ता केबी माथुर का निधन, अधिवक्ताओं में शोक, आवास पर जुटे शहर के लोग