/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/99-2025-10-31-22-17-29.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग की और से एक करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से जनपद के पांच ब्लैक स्पॉट सही कराए जाएंगे। इनमें चार प्रांतीय और एक निर्माण खंड एक सड़क शामिल हैं।
जनपद की पांच ब्लैक स्पॉट को स्थिति को सुधारने के लिए मई में लोक निर्माण विभाग की अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज थे। पिछले दिनों शासन से स्वीकृति मिली हैं। जिसमें मुंशीशंज तिराहा 25 लाख, सीकमपुर चौराहा 20 लाख, समोदिया 15 लाख, पीलाखार सेतु 40 लाख, डायमंड रोड स्थित निर्माण खंड विभाग की एक बिलासपुर मिलक रोड का एक ब्लैक स्पॉट चीमा पैलेस की 15 लाख रूपये की लागत से सही कराए जाएंगे। अधिशासी अभियंता केवी सिंह ने बताया कि प्रांतीय खंड के चार, निर्माण खंड का ब्लैक स्पॉट की शासन से स्वीकृति मिली हैं। इन सभी के 15 नवंबर को टैंडर खुलेंगे। इसके बाद ब्लैक स्पॉट को सही करने का कार्य किया जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: डालमिया आई हास्पिटल की ओर से टीबी मरीजों को बांटी पोषण पोटली
Rampur News: तीन और मिले डेंगू केस, मच्छरों का प्रकोप बढ़ाने से लोग परेशान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us