/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/123-2025-08-19-16-17-27.jpeg)
राकेश टिकैत से सिसौली में मिले रामपुर के भाकियू पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन टिकैत रामपुर से एक प्रतिनिधि मंडल 17 अगस्त को राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से उनके पैतृक गांव सिसौली पहुंचकर मुलाकात की और जिला रामपुर के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया तथा किसानों को समय से खाद न मिलने की बात रखें गन्ना पेमेंट की बात भी रखी गई
वहीं यूनियन में हो रही गुड बाजी तथा कुछ लोगों द्वारा जिला अध्यक्ष की अनदेखी करने को भी शिकायत की राकेश टिकैत ने सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन। दिया प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे युवा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, सुनील चौधरी, नईम प्रधान, नाजिम सिद्दीकी, ठाकुर अजीत सिंह नासिर घोड़ी, राधेश्याम दीक्षित, होरी लाल,राजवीर सिंह यादव सुंदर पाल सिंह साबिर अली वारिस चौधरी मुराद अली मीनू यादव विनोद यादव दिनेश दिवाकर अयूब अंसारी आदि मौजूद रहे।
,
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: प्लाई बोर्ड पर जीएसटी 5% करने की मांग, आईआईए ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे सुझाव