Advertisment

Rampur News: जिला गंगा योजना से पांच वर्ष का प्लान तैयार, 30 एमएलडी के एसटीपी बनेंगे, 30 ड्रेन का टेपिंग बनेगा, होगी तालाबों की खोदाई

जिले में गंगा योजना के तहत कई विकास कार्य होंगे। इसके लिए जिला गंगा समिति की बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव तैयार करके नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी को भेजा जा सके। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिला गंगा समिति की बैठक में मौजूद अधिकारी व सदस्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्जक। जिले में गंगा योजना के तहत कई विकास कार्य होंगे। इसके लिए जिला गंगा समिति की बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव तैयार करके नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी को भेजा जा सके। 

जनपद रामपुर के विकास भवन सभागार में  जिला गंगा समिति बैठक हुई जिसमें प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग रामपुर ने बैठक में प्रतिभाग किया। जिला गंगा योजना से संबंधित विषय पर प्रस्तुति  Dr. Anjana pant, Water Resource Mangement Advisor, GIZ के द्वारा दी गई। जिसमें सभी विभागों जैसे जल निगम ग्रामीण/ शहरी, कृषि विभाग, पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड, समस्त नगर पालिका, पंचायती राज, सिचाई विभाग, भू जल विभाग, एवं अन्य विभगों को दिए गए लक्ष्य के बारे में अवगत कराया गया।

जिला रामपुर में 5 वर्ष के लिये जिला गंगा प्लान तैयार किया गया है, जिसे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना है। सूचना को सभी विभागों द्वारा सत्यापन कर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे को अवगत कराया जाएगा।  ताकि तय समय में गंगा प्लान तैयार कर ऊपर प्रेसित किया जा सके। जिसके तहत अगले 5 वर्ष के  गंगा प्लान के लिए कुल 5 key issue identified किये गये हैं। जिसके तहत मुख्य कार्य किये जाएंगे। जैसे 30.9 MLD Capacity ke STP का निर्माण, 2027 तक 30 Drains ka Tapping, installation of MRF Center बिलासपूर, स्वार, टांडा, केमरी आदि ,Urea application को नेशनल लेवल के औसत से कम करना, ground water पर जन जागरूकता अभियान चलाना तथा प्रतिवर्ष 600 महिलाओं को जागरूक करना, जैविक खाद के प्रयोग में 20% तक बढ़ोतरी 2029 तक, बिलासपुर, शाहबाद, स्वार, मिलक आदि जगहों पर तालाब का निर्माण कोसी, रामगंगा, बेहल्ला, पीलाखार भाखड़ा आदि नादियों पर विभिन्न कार्य किये जायेंगे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में समागम के अंतिम दिन सजा कीर्तन दरबार, सबद-कीर्तन से संगत निहाल

Advertisment

Rampur News: सीडीओ ने चयनित जनपद की 28 मुख्य सेविकाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

Rampur News: योग नगरी ऋषिकेश की रामलीला में रामपुर के हिमांशु बनेंगे श्रीराम, शाहजहांपुर की शिवानी बनेंगी सीता

Rampur News: रामपुर जामा मस्जिद के 65 साल इमाम रहे मुफ्ती महबूब अली का अमेरिका में इंतकाल, पूरा जिला गमजदा

Advertisment
Advertisment