/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/110-2025-08-27-19-09-37.jpeg)
गुरुद्वारा भाईजी बाबा में आयोजित समागम में उपस्थित संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व एवं धन धन श्री गुरु रामदास साहिब जी के ज्योति जोत दिवस एवं बाबा श्री चंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस रामपुर में अंतिम दिन दीवान सजा। रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत 11 बजे तक कथा एवं कीर्तन दरबार सजा। इससे पूर्व प्रतिदिन चल रहे संगति सहज पाठ हुए। इस कार्यक्रम में कीर्तन दरबार से संगत निहाल हुई साथ ही गुरु का लंगर भी सभी छका।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/609-2025-08-27-19-10-51.jpeg)
आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम दिन यानी 26 अगस्त को रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत हजूरी रागी जत्था भाई कुलविंदर सिंह द्वारा शबद कीर्तन किए गए तथा बाहर से आए प्रचारक ज्ञानी गुज्जर सिंह असंध एवं ज्ञानी नरेंद्र सिंह करनाल द्वारा गुरु महाराज एवं बाबा श्री चंद जी महाराज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कथा द्वारा संगत को निहाल किया। उसके उपरांत जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह ने शब्द कीर्तन किया। कीर्तन समाप्ति उपरांत अरदास हुई एवं रात्रि 11:15 बज गुरु के अटूट लंगर वार्ताए गए ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/349-2025-08-27-19-11-38.jpeg)
कार्यक्रम में आहूजा परिवार की ओर से समस्त व्यवस्थाएं एवं लंगर तैयार कराया गया। अंत में बाहर से आए जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह एवं आहूजा परिवार की ओर से सतविंदर सिंह आहूजा को प्रधान दर्शन सिंह खुराना द्वारा सरोपा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के उपरांत दर्शन सिंह खुराना ने धन-धन गुरु रामदास जी के ज्योति ज्योति दिवस एवं बाबा श्रीचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में इतिहास पर प्रकाश डाला। दूर-दूर से आई हुई संगत का धन्यवाद किया। रात्रि कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा ,भूपेंद्र सिंह आहूजा सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह के अलावा प्रबंधक कमेटी के मेंबर हरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह चावला, महेंद्र सिंह होरा, हरीश अरोड़ा, पपिंदर सिंह ,संतोख सिंह, धनवंत सिंह, हरमिंदर लालअरोड़ा, अमरजीत सिंह, जसमीत सिंह, गुरजीत सिंह माटा, प्रेम अरोड़ा , रवींद्र सिंह हरजीत सिंह ; राज सिंह , कंवलजीत सिंह कथुरिया एवं गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार के प्रधान गुरजीत सिंह आहूजा, गुरुद्वारा श्री गुरु कालगीधर साहिब खालसा मोहल्ला के प्रधान गुरिंदर सिंह , निरवैर सिंह एवं गुरुद्वारा फराशखाना प्रधान एवं सभासद सुमित अरोड़ा , लखविंदर सिंह, गुरदेव सिंह, परमजीत सिंह आहूजा, वेद आहूजा आदि एवं सेवादार राजा सिंह, परमजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।