Advertisment

Rampur News: आश्रम पद्धिति विद्यालय में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, खाने में मिलीं अनियमितताएं, कैंटीन संचालक को नोटिस जारी

राजकीय आश्रम पद्धिति विद्यालय में अनुसूचित जाति के बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन खान पान का स्तर बहुत खराब है। इसी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को छापामारी हुई और कैंटीन संचालक को नोटिस जारी किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-15 at 7.26.25 PM

आश्रम पद्धिति विद्यालय में खाने का नमूना लेते खाद्य विभाग के अधिकारी और साथ हैं समाज कल्याण अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के खाने में भारी अनियमितताएं पाई गईं हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विद्यालय में छापा मारा था। इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर कैंटीन संचालक को नोटिस जारी किया गया है। वहीं खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं।

WhatsApp Image 2025-09-15 at 7.26.26 PM
खाने के नमूने सील कर प्रयोगशाला को भेजे गए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी के साथ मुरादाबाद रोड स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर भोजन की जांच की। निरीक्षण के दौरान मौके पर पायी गयी कमियों के निस्तारण के लिए संबंधित कैन्टीन संचालक को नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के समय तैयार मिले भोजन- अरहर दाल, मिक्स सब्जी एवं चावल का सर्विलांस नमूनें संग्रहित एवं सील मोहर कर जांच के लिए संबंधित राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ को भेजा। अभिहित अधिकारी ने बताया कम तैयार भोजन के तीनों नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण अशोक कुमार, देवकान्त, धर्मपाल सिंह, उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: गोबर्धन लीला का प्रसंग सुनाकर भक्तों को किया भाव विभोर, आदर्श कालोनी की श्रीमद्भागवत कथा में भजनों पर झूमे भक्त

Advertisment

Rampur News: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने टीईटी अनिवार्यता खत्म कराने की उठाई मांग, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Rampur News: सरकारी गाड़ियों को आरक्षित बीजी सीरीज के नंबर निजी वाहनों को आवंटित करने में फंसे एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव निलंबित, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment
Advertisment