/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/23-2025-09-15-20-41-48.jpeg)
आश्रम पद्धिति विद्यालय में खाने का नमूना लेते खाद्य विभाग के अधिकारी और साथ हैं समाज कल्याण अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के खाने में भारी अनियमितताएं पाई गईं हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विद्यालय में छापा मारा था। इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर कैंटीन संचालक को नोटिस जारी किया गया है। वहीं खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/189-2025-09-15-20-44-22.jpeg)
सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी के साथ मुरादाबाद रोड स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर भोजन की जांच की। निरीक्षण के दौरान मौके पर पायी गयी कमियों के निस्तारण के लिए संबंधित कैन्टीन संचालक को नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के समय तैयार मिले भोजन- अरहर दाल, मिक्स सब्जी एवं चावल का सर्विलांस नमूनें संग्रहित एवं सील मोहर कर जांच के लिए संबंधित राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ को भेजा। अभिहित अधिकारी ने बताया कम तैयार भोजन के तीनों नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण अशोक कुमार, देवकान्त, धर्मपाल सिंह, उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us