/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/255-2025-10-16-21-41-13.jpeg)
दुकानों पर खाद्य पदार्थों के सेंपल भरते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी के निर्देशन में आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
विशेष छापामार अभियान में बाजार अब्दुल्ला गंज स्थित मुमताज स्वीटस के मुमताज अहमद से छेना मिठाई, दूध, मावा का 01-01 नमूना, तहसील मिलक स्थित ग्राम परम स्थित दूधिया उरमान अली से दूध का 01 नमूना लिया गया। बजोडी टोला स्थित अहमद हसन मिल्क डेयरी के समी उल हसन से मावा और दूध का 01-01 नमूना, ग्राम इमरता स्थित संजय की नमकीन निर्माण इकाई से नमकीन और रिफाइण्ड सोयाबीन तेल का 01-01 नमूना तथा खराब गुणवत्ता के संदेह पर लगभग 09 किलोग्राम (अनुमानित कीमत 700) नमकीन और 42 किलोग्राम (अनुमानित कीमत 6000) रिफाइण्ड सोयाबीन तेल सीज किया गया। इस दौरान जालपुर, टाण्डा स्थित उस्मान पुत्र नन्हें की दुकान उस्मान स्वीट का निरीक्षण किया गया। मौके पर पायी गयी स्वच्छता से संबंधित कामियों में सुधार हेतु इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 08 विधिक नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किए जायेंगे। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण अशोक कुमार, राहुल शुक्ला, रामचन्द्र यादव, शहाबुद्दीन दोस्त, धर्मपाल सिंह, देवकान्त, मनोज कुमार, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ट्रक से टकराया पिकअप, हेल्पर की मौत, घायल चालक को किया रेफर
Rampur News: स्टंट करने वाले बाइक सवारों पर पुलिस का चला हंटर
Rampur News: बिलासपुर मंडी स्थित धान क्रय केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
Rampur News: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना केमरी क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण
Rampur News: कार्तिक मास का बताया महत्व, दीपावली के पंच दिवसीय त्योहार के पूजन की दी जानकारी