/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/23-2025-11-01-00-01-25.jpeg)
श्रीराम कथा सुनाते गोविंदाचार्य जी महाराज। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री रामकथा के छठे दिन संत व्यास आचार्य गोविंदाचार्य ने बताया कि भगवान राम इसलिए इस धरा पर अवतार लेकर जगत में मानव जीवन के कल्याण को आए। उन्होंने हर प्रकार से मानव को कल्याण का रास्ता दिखाया। मर्यादा का रास्ता दिखाया। माता-पिता के आदर्श को बताया। सुख दुख सहन करना मुश्किल में दिखाई देना और मानव को विधि के विधान में हर प्रकार से सहना है इसीलिए मां सरस्वती की प्रेरणा से मां कैकेई ने दशरथ से अपने थाती पुराने वरदान में 14 वर्षों का वनवास मांगा।
कथा व्यास ने कहा कि वनवास के समय ऋषि मुनियों संत समाज को सुखी बनाने के साथ ही आगे शिवरी जैसे महान भक्तों को श्रीराम जी ने अपने मुखारविंद से नवधा भक्ति योग साधना ध्यान का ज्ञान दिया। मुक्ति दिलाने के साथ सीता हरण की लीला रची। रावण ने माता सीता का हरण किया और भक्त हनुमान सुग्रीव अंगद जामवंत नल नील सहित पद्म अट्ठारह जूथप बंदर की सेना एकत्रित की। अमरता जैसे विधाता के लिए वरदान साबित करते हुए नर वानर सेना के द्वारा मृत्यु से रावण कुंभकर्ण मेघनाद जैसे विधाता के वरदान से मानव जीवन को दुखी करने वाले राक्षसों का विनाश किया। इस संसार को दुःखों से मुक्त कराया अधर्मी अत्याचारों से मुक्ति दिलाने में सफल रहे इस अवसर पर सभी भक्तों ने भजनों पर झूमे आरती वाद प्रसाद वितरण किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्री गुरुनानक देव जी के 556वें आगमन दिवस पर निकालीं प्रभातफेरी
Rampur News: 1.15 करोड़ रुपए की लागत से पांच ब्लैक स्पॉट होंगे सही
Rampur News: डालमिया आई हास्पिटल की ओर से टीबी मरीजों को बांटी पोषण पोटली
Rampur News: तीन और मिले डेंगू केस, मच्छरों का प्रकोप बढ़ाने से लोग परेशान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us