/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/screenshot-417-2025-09-13-21-40-00.png)
रामलीला हाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से 16 सितंबर से उत्सव पैलेस रामलीला मैदान कोसी मार्ग में श्री राम महोत्सव का आयोजन होगा। रामलीला के साथ दिन में रास लीला भी आयोजित की जाएगी।
16 सितंबर की रात्रि 8:30 बजे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रामलीला मंचन का फीता काट कर शुभारंभ करेंगे। मुख्य अतिथियों को कमेटी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। 17 सितंबर की सुबह 9 बजे से प्रतिदिन श्री कृष्ण जी की श्री रासलीला एवं श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा। 23 सितंबर श्री राम बारात एवं श्री राम विवाह का मंचन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को विजयदशमी मेला शाम 5 बजे से शुरू होगा। 03 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक, 4अक्टटूबर भगवती जागरण के बाद प्रसाद वितरण के साथ रामलीला महोत्सव का समापन होगा। रामलीला महोत्सव की जानकारी महामंत्री वीरेंद्र कुमार गर्ग और मीडिया प्रभारी गौरव जैन ने दी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जीआईएस सर्वे के बाद नगर निकायों को गृहकर और जलकर से 2095.87 लाख रुपये की होगी वृद्धि
Rampur News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 85351 मामलों का निस्तारण