/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/1002454860-2025-06-29-23-14-10.jpg)
बच्चों को काउंसलिंग कराते सुनील यादव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत पटरिया में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद और राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव के माध्यम से संपन्न हुआ।
सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भवरंका, भवरंकी, पटरिया और पटरिया मझरा के सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया विजेता प्रतिभागियों को स्कूल बैग, किताबें भेंट की गईं। सुनील ने बताया कि वह वर्तमान समय में तीन ग्राम पंचायतों में शिक्षा के लिए निशुल्क सुधारात्मक पाठशाला का भी आयोजन कर रहें हैं। सुनील का मक़सद ग्रामीण परिवेश में छिपी प्रतिभाओं को निखारना है। वह खेल, शिक्षा, पर्यावरण, रक्तदान जैसे कार्यों को प्रमुखता से कर रहें हैं। ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद लोधी ने भी सुनील की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुनील जैसे होनहार हमारी पंचायत के लिए प्रेरणा है और भविष्य में शिक्षा और खेल के लिए सुनील की हर संभव मदद करेंगे। सुनील ने बताया कि वह भविष्य में एक स्कूल भी शुरू करने की तैयारी में हैं, जहां की वह बच्चो को रहने, खाने, शिक्षा और खेलने का साधन मुहैया कराने का काम करेंगे। जिससे एक ही स्थान पर माहौल बनाकर भविष्य के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इस दौरान गिरीश यादव, शिवांश, सुधीर, अतुल, अरुण मौजूद रहें।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष
Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक