/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/screenshot-226-2025-09-11-08-23-19.png)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेता, जनप्रतिनिधि कहां चले गए अब, जो दुकादारों के साथ हरदम साथ देने का वादा कर रहे थे। इस्तीफा देने का ऐलान करके गए थे। कोई नहीं है अब सामने आने को तैयार। लोक निर्माण विभाग ने पूरे दिन मुनादी कराई। कहा अपना अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा इसे 12 सितंबर से तोड़ना शुरू कर दिया जाएगा। 1500 दुकानदारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया। तीन महीने तक हाईकोर्ट के आदेश की वजह से थोड़ी राहत दी गई थी, अब लोकनिर्माण विभाग ने बुलडोजर चलाने के लिए तैयारी कर ली है।
टांडा बादली में करीब 1500 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाने हैं। नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं। करीब 350 लोगों ने अपना अतिक्रमण खुद हटा लिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा पैमाइश कराई गई थी। लेकिन पहले लगाए गए लाल निशान सही पाए गए थे। सहायक अभियंता उदयपाल सिंह ने बताया कि गहन परीक्षण किया गया था। लेकिन राजस्व टीम के साथ जो निशान लगा गए थे वे सब सही पाए गए। जिन लोगों ने अपने प्रत्यावेदन दिए थे वे प्रत्यावेदन निरस्त कर दिए गए। इसके बाद अतिक्रमण हटाने का रास्ता साफ हो गया। उधर, तहसील प्रशासन ने भी 12 सितंबर से टांडा बादली में अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी कर ली है। साफ-साफ बोल दिया गया है कि दुकान दार अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा 12 सितंबर से लोक निर्माण विभाग खुद तोड़कर हटा देगा। इसका खर्चा भी दुकानदारों से ही वसूलेगा।
मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण
मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग का चौड़ीकरण जल्द होगा। दुकानों का अतिक्रमण हटते ही दोनों तरफ बड़े नालों का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद बीच में डिवाइडर बनेगा। जिसमें हरियाली लगाई जाएगी। बीच में लाइटें लगेंगी। चौड़ीकरण के बाद टांडा-बादली में सुंदरीकरण होने से शहरीलुक दिखाई देने लगेगा। इस मार्ग को सितारगंज हाईवे से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पांच नामजद
Rampur News: मुख्यमंत्री डेशबोर्ड रैंकिंग में पूरे प्रदेश में रामपुर जनपद को प्रथम स्थान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us