/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/36-2025-09-10-14-36-38.jpeg)
रामपुर शहर में आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए चेयरपर्सन को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उप्र कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव विक्की मियां ने नगर पालिका परिषद में चेयरपर्सन सना खान को ज्ञापन सौंपकर आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की गई। इस दौरान चेयरपर्सन ने आश्वसन दिया।
ज्ञापन में कहा कि नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है, मोहल्लों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर कुत्तों के झुंड देखे जा सकते हैं, जिससे मोहल्ला घैर मरदान ख़ां, चुप शाह मियां की ज़्यारत, मोरी गेट, नाला पार, पक्का पुल, पीर की पेठ, अस्पताल रोड, मोहल्ला घैर तोग़ा, मोहल्ला घैर बाज़ ख़ां, पहाड़ी गेट पंखे वालान आदि मोहल्लों से गुजरते हुए लोग भय और असुरक्षा महसूस हैं।
कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें आवारा कुत्तों ने छोटे बच्चों एवं राहगीरों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। देर रात घर लौटने वाले नागरिक, प्रातःकालीन सैर पर निकलने वाले लोग तथा विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएँ भी इन कुत्तों के आक्रामक व्यवहार से परेशान रहते हैं। मानव जीवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह समस्या अब केवल असुविधा तक सीमित नहीं रही, बल्कि जनजीवन के लिए एक गंभीर खतरे के रूप में खड़ी हो चुकी है। अनेक स्थानों पर कुत्तों के काटने से दुर्घटनाएँ और मृत्यु तक की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, जो अत्यंत चिंतनीय है। जनहित में तत्काल प्रभाव से आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाई जी बाबा में 25 नवंबर को शहीदी पर्व से पहले संपन्न होंगे सहज पाठ
Rampur News: आइडेंटिटी एजुकेशनल एकेडमी अंडर 14 हॉकी गर्ल्स मंडलीय टीम झांसी रवाना
Rampur News: मेंथा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा को किया सम्मानित, मंत्री बोले- सरकार उद्योगों के विकास को प्रतिबद्ध