Advertisment

Rampur News: घेर बाज़ ख़ां ड्रोन से डरे लोगों को किया जागरूक, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

रातों को ड्रोन उड़ने की अफवाहों को लेकर थाना गंज पुलिस लगातार नुक्कड़ सभाएं कर जनता को जागरुक कर रही है। मोहल्ला घेर बाज़ खां में लोगों को किसी प्रकार की अफवाह से दूर रहने को कहा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

घेरबाज खां में बैठक करते पुराना गंज चौकी प्रभारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रातों को ड्रोन उड़ने की अफवाहों को लेकर थाना गंज पुलिस लगातार नुक्कड़ सभाएं कर जनता को जागरुक कर रही है। इसी सिलसिले में मोहल्ला घेर बाज़ खां में वसीम खां के आवास पर आयोजित सभा में थाना गंज की चौकी पुराना गंज प्रभारी संदीप कुमार शर्मा ने मोहल्लेवासियों और आसपास के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें।

अगर कोई भी संदिग्ध दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत डायल 112 या थाने को दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी वीडियो को बिना सोचे समझे आगे शेयर ना करें। चौकी प्रभारी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स की खोज कर रही है जिनके द्वारा लोग फॉलोअर्स बढ़ाने एवं व्यूज पाने के चक्कर में उल्टे सीधे वीडियो अपलोड कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि सभी ड्रोन संचालको को निर्देशित किया गया था कि वह तीन दिन के भीतर अपने आधार कार्ड के साथ अपने ड्रोन का रजिस्ट्रेशन करा लें। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन की समय सीमा अब समाप्त हो गई है, अब ड्रोन चलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है, उन्होंने कहा कि जागरूक रहे जागते रहे लेकिन  घरों के बाहर सड़क पर आकर हंगामे बाजी ना करें इससे शांति भंग होने का खतरा रहता है उन्होंने सभी से शांति का माहौल बनाने की  अपील की।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: विकास भवन में स्टैंड के नाम पर हो रही अवैध वसूलीः उस्मान बबलू

Rampur News: जिला अस्पताल की रसोई में तैनात महिला रसोइया की मौत

Rampur News: आगापुर रोड पर श्रमिक कालोनी के बाहर से अतिक्रमण ध्वस्त, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का मकान भी चपेट में आया

Advertisment

Rampur News: टांडा में जालपुर माइनर से स्लैब तोड़कर हटाए, व्यापारियों का हंगामा, माइनर को लोहे के जाल से सुरक्षित करने की मांग

Advertisment
Advertisment