/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/12-2025-07-30-15-35-40.jpeg)
आगापुर रोड लेबर कालोनी में जेसीबी से ढहाया जा रहा अतिक्रमण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अगापुर रोड पर श्रमिक कालोनी के बाहर हुए अतिक्रमण को श्रम विभाग की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। लेबर कालोनी के बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया था। कुछ मकान भी बनकर खड़े हो गए थे। श्रम विभाग ने अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष का मकान भी इस अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। लेकिन कांग्रेस के किसी नेता ने इस बात का विरोध नहीं किया है। अतिक्रमण हटाए जाने से 21 मकान प्रभावित हुए हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/98-2025-07-30-15-36-52.jpeg)
मालूम हो कि एक माह पहले श्रम विभाग ने लेबर कालोनी के बाहर अतिक्रमण करके बनाए गए 21 मकान और दुकानों पर लाल निशान लगाए थे। लाल निशान लगने के बाद ही कॉलोनी के लोगों में खलबली मच गई थी। इसके बाद मंगलवार को श्रम विभाग और नगर पालिका अधिकारियो ने संयुक्त रूप से जाकर लोगों को चेतावनी देकर बताया था कि बुधवार की सुबह अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। साथी जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है उनके खिलाफ विभाग के कार्यवाही करते हुए धवस्तीकरण में होने वाले खर्च की वसूली भी उन्हीं से की जाएगी। बुधवार की सुबह 7 बजे श्रम विभाग के अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स के संग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एक-एक अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही की शुरू की गयी। ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान पुलिस ने लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए बैरियर लगाए गए। जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान सहायक श्रम आयुक्त राजकुमार, अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी, खाद एवं सफाई निरीक्षक डॉ. अविनाश कुमार, देवेंद्र गौतम, सिविल इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जवालानगर चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/98-2025-07-30-15-37-57.jpeg)
ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित होगी अतिक्रमण मुक्त जगह
सहायक श्रम आयुक्त राजकुमार ने बताया कि जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया गया है वह खाली हो चुका है। अतिक्रमण हटने के बाद इस स्थान पर ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। अब इस स्थान को सौंदर्यकरण करके विकसित किया जाएगा।