Advertisment

Rampur News: टांडा में जालपुर माइनर से स्लैब तोड़कर हटाए, व्यापारियों का हंगामा, माइनर को लोहे के जाल से सुरक्षित करने की मांग

टांडा में जालपुर माइनर पर खोखे हटाने के बाद सिंचाई विभाग ने मंगलवार को रखे स्लैब भी तोड़ दिए। इसी बीच व्यापार मंडल ने लोहे की जाली या एंगल लगाकर माइनर सुरक्षित करने की मांग की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

स्लैब तोड़ने के विरोध में हंगामा कर लोहे का जाल लगवाने की मांग करते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा में जालपुर माइनर पर खोखे हटाने के बाद सिंचाई विभाग ने मंगलवार को रखे स्लैब भी तोड़ दिए। इसी बीच व्यापार मंडल ने जालपुर माइनर को लोहे की जाली या एंगल लगाकर सुरक्षित करने की मांग की। ताकि कोई हादसा नहीं हो। व्यापारियों ने चेताया है कि अगर माइनर को सुरक्षित नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। 

रामपुर
ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बता दें कि जालपुर माइनर पर कई साल पहले नगर पालिका परिषद ने अवैध रूप से स्लैब डलवाकर खोखे रखवा दिए थे। इन खोखों के रखने के नाम पर वसूली भी की गई थी। लेकिन सिंचाई विभाग ने खोखे गलत रखे होना बताए थे और इन्हें हटाने के लिए नगर पालिका को पत्र लिखा था। नगर पालिका ने खोखे नहीं हटवाए। इसके बाद प्रशासन की मदद से सिंचाई विभाग ने खोखे हटवा दिए थे। लेकिन स्लैब नहीं हटवाए थे। मंगलवार को सिचाई विभाग के अधिकारी दिनेश जौहरी व एसडीओ पहुंचे स्लैब हटवाने पर व्यापारियों ने इनका घेराव किया। कहा कि स्लैब हटने से हादसे का भय रहेगा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपनी मांग रखते हुए कहा की नगर के बीचों बीच से गुजरने वाली जालपुर माईनर नहर का सोंदीकरण कराया जाये ओर नहर की दोनों तरफ लोहे के जाल लगा दिया जायें जिससे बच्चे बड़े नहर में गिरकर हादसे का शिकार नहीं हों। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शकील अहमद, युवा नगर अध्यक्ष सलीम कसगर, ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुशर्रफ अली,युवा नगर महामंत्री आशीष कुमार वर्मा, ज़िला महामंत्री अब्दुल समद, हाजी रशीद, हाजी बहाब आदि व्यापारी मौजूद रहे।

रामपुर
जेसीबी से जालपुर माइनर पर रखे स्लैब तुड़वाते सिंचाई अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

गांव सेढ़ूवाला में सरकारी गूल से हटेगा अतिक्रमण

ग्राम सेढूवाला में सरकारी गूल पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। उसको हटाने के लिए उपजिलाधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को मंगलवार शाम तक का समय दिया है कि वे खुद अतिक्रमण तोड़कर हटा लें। बाकी कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे की जायेगी। सरकारी गूल से कब्जा हटवाने के लिए 17 जून को पहला नोटिस दिया था। नोटिस देने के बाद भी लोगों ने सरकारी आराजी से कब्जा नहीं हटाया।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जेआर हॉस्पिटल में बच्ची की मौत पर हंगामा

Advertisment

Rampur News: रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव ने बुकें देकर किया सम्मानित

Rampur News: गांव सीतारामपुर में शिव मंदिर पर नंदी के दूध पीने पर ग्रामीणों का मंदिर पर लगा तांता

Rampur News: रामपुर के सांसद खफा, बोले-पुलिस की अनदेखी से हो रहीं चोरी की घटनाएं

Rampur News: भव्य रूप से मनाई जाएगी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती

Advertisment
Advertisment