/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/32-2025-07-30-16-04-11.jpeg)
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते रालोद नेता उस्मान बबलू। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोकदल अलपसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उस्मान बबलू पदाधिकारियों के साथ एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि विकास भवन में कुछ लोग स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। अपने काम से आने वाले लोगों का शोषण किया जा रहा है।
विकास भवन में स्टैंड के नाम पर लोगों से वसूली की जा रही है। कुछ लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। कई बार अवैध रूप से वसूली करने को लेकर नोकझोंक हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे आरोपियों के हौसलें बुलंद हो चुके हैं। विकास भवन में आने वाले लोग अपने वाहनों को रिश्तेदारों के यहां पर खड़ा करके आते हैं। विरोध करने पर स्टैंड वाले वाहन चालकों के साथ मारपीट करते है। ज्ञापन देकर मामलें में जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर फिरोज आलम खां, महफूज खां मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला अस्पताल की रसोई में तैनात महिला रसोइया की मौत