/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/12-2025-07-30-15-54-44.jpeg)
जिला अस्पताल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल की रसोई में तैनात महिला कुक की तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी। कुक की मौत होने से अस्पताल परिसर में शोक लहर दौड़ गयी।
जिला अस्पताल के रैन बसेरे के सामने बने रसोई में शकुन्तला जोकि रसोइया के पद पर तैनात थीं। बताया गया कि मंगलवार को वह रसोई में खाना बनाते समय अचानक तबीयत बिगड़ने लगी थी। यह देख उनको घरवाले चिकित्सक के यहां लेकर गए। जहां कुछ देर तक तो आराम मिला। लेकिन बुधवार की सुबह शकुन्तला की मौत हो गयी। मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलने पर अस्पताल परिसर में भी शोक की लहर दौड़ गयी। रसोई में तैनात स्टाफ ने बताया कि कल खाना बनाते समय उनकी अचानक हालत बिगड़ गई थी। जिस पर उनको घर वालों ने डॉक्टर को दिखाया। जहां पर उनको कुछ देर के लिए आराम भी मिला। लेकिन उनका ब्लड प्रेशर काफी बड़ा हुआ था। बुधवार को उनका निधन हो गया। मौत हार्ट अटैक से होना माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-
अभिनेता चंकी पांडे ने 30 साल बाद किया काठमांडू का दौरा, याद किए पुराने पल