/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/188-2025-10-06-22-35-23.jpeg)
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी व व्यापारी तिलक नगर कॉलोनी कार्यालय से इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर व्यापारियों ने एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी जंग बहादुर यादव को मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित सौपा।
संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि जनपद रामपुर में कारोबार पूर्णतया खत्म हो चुका है। जनपद में कारोबार की स्थिति अत्यधिक दयनीय हो गई है। कोई उद्योग व लघु उद्योग जनपद में नहीं है। नगर पालिका परिषद रामपुर द्वारा 50% हाउस टैक्स व वाटर टेक्स बढ़ाकर रामपुर की गरीब जनता से व व्यापारी समाज पर जुल्म करने की तैयारी है। जिसको शीघ्र ही जनहित में रोका जाना अति आवश्यक है। यहां पर कारोबार की स्थिति को देखते हुए जनता और व्यापारी समाज इतना ज्यादा जुल्म बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह तो जनता को तबाह बर्बाद करने की सोची समझी साजिश है। नगर पालिका की यहां की तानाशाही से परेशान होकर यहां के 90% उद्योग समाप्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री से हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स 50% न बढ़ाएं जाने के आदेश अति शीघ्र जारी करने की मांग की गई है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन ,प्रदेश प्रचार मंत्रीआसिफ उल्ला खान, अलीम खान, गोपाल शर्मा ,शराफत खान, बाबू खान नवाब युसूफ अली, फहद खान, शाहिद मामू, इरफान खान, मोहम्मद रफीक साहब खान, मिलन सक्सेना, नूर खान शाहिद अली आदि सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/15-2025-10-06-22-36-06.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शरद पूर्णिमा का दिन साल का सबसे पवित्र दिनः भीम अनार्य
Rampur News: भाकियू ने धान खरीद में घपलेबाजी पर अंकुश लगाने की डीएम से की गुहार, आंदोलन की चेतावनी