/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/14-2025-10-06-22-19-15.jpeg)
बिलासपुर में भाखड़ा चौक पर भगवान परशुराम की फोटो लगाकर परशुराम चौक के रूप में नामकरण करते समाज के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ब्राह्मण समाज के लोगों ने सोमवार को भगवान परशु राम चौक पर परशुराम जी के फोटो स्थापित करके चौक का नामकरण कर दिया। प्रतिमा लगाकर बाद में विधिवत स्थापना होगी।
बता दें कि भाखड़ा डाम बिलासपुर में भगवान परशुराम चौक के लिए जो राज्य मंत्री Baldev Singh Aulakh ने कुछ दिन पहले ब्राह्मण समाज को स्वीकृति दी थी। ब्राह्मण समाज ने भाखड़ा डाम पर भगवान परशुराम चौक की मांग उठाई थी। राज्य मंत्री ने ब्राह्मण समाज को आश्वासन दिया था कि जो पुराना पुल है वह बहुत जल्द टूटेगा और टूटने के बाद नया पुल बनेगा तब आपका भगवान परशुराम जी का चौक बना दिया जाएगा। उसी के उपरांत आज ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम जी का एक चित्र उस चौक पर लगाकर पूजा अर्चना की और मिठाई बांटी और ब्राह्मण समाज ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलाख का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। जिला रामपुर में यह पहला चौक बनेगा जो भगवान परशुराम जी के नाम से जाना जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शरद पूर्णिमा का दिन साल का सबसे पवित्र दिनः भीम अनार्य
Rampur News: भाकियू ने धान खरीद में घपलेबाजी पर अंकुश लगाने की डीएम से की गुहार, आंदोलन की चेतावनी