Advertisment

Rampur News: रजा लाइब्रेरी के 251वें स्थापना दिवस समारोह में महफिले समां में कव्वालियों से बांधा समां, झूम उठे श्रोता, कुमाउंनी लोकनृत्य हुए

रामपुर रजा लाइब्रेरी में इन दिनों 251 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इसमें तीसरे दिन कव्वालियों का कार्यक्रम हुआ। इसमें युगल कव्वाल और उनके शागिर्दों ने समां बांध दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-06 at 5.03.04 PM

रामपुर रजा लाइब्रेरी में कव्वाली प्रस्तुत करते कव्वाल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय के 251वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित द्वितीय रामपुर रज़ा पुस्तकालय महोत्सव (03 से 07 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत पुस्तकालय परिसर में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025-10-06 at 5.03.03 PM (1)
कव्वाल टीम को स्मृति चिन्ह देते निदेशक डा. पुष्कर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर आयोजित क़व्वाली (महफ़िल-ए-समा) में सुप्रसिद्ध कलाकार शाहिद सामी नियाज़ी एवं समूह, रामपुर ने अपनी सुमधुर आवाज़ और सूफ़ियाना अंदाज़ से वातावरण को आध्यात्मिक रंगों से सरोबार कर दिया। श्रोताओं ने “दमा दम मस्त कलंदर” जैसे प्रसिद्ध सूफ़ी कलामों पर भाव-विभोर होकर तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात् आयोजित कुमाऊंनी लोक नृत्य में चन्दन बोरा समूह, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) के कलाकारों ने उत्तराखंड की लोक-संस्कृति और पारंपरिक नृत्य की जीवंत झलक प्रस्तुत की।
घाघरा और टोपी से सजे कलाकारों ने मनमोहक लय पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रस्तुति ने पर्वतीय लोक-संस्कृति की समृद्ध धरोहर को सजीव रूप में मंच पर उतारा। इस अवसर पर पुस्तकालय के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने कलाकारों को शाल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2025-10-06 at 5.03.03 PM
कुमाउंनी नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
WhatsApp Image 2025-10-06 at 5.03.02 PM
रजा लाइब्रेरी के समारोह में उपस्थित श्रोतागण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

उन्होंने कलाकारों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि रज़ा पुस्तकालय सदैव भारत की विविध सांस्कृतिक परंपराओं को मंच प्रदान करता रहा है, और यह महोत्सव उसी धरोहर का उत्सव है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक, विद्यार्थी, एवं सांस्कृतिक प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए रज़ा पुस्तकालय द्वारा निरंतर आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक आयोजनों की प्रशंसा की। इन कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण रामपुर रज़ा पुस्तकालय के YouTube चैनल पर भी किया गया, जिससे देश-विदेश के दर्शकों ने ऑनलाइन जुड़कर इन मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: भाकियू ने धान खरीद में घपलेबाजी पर अंकुश लगाने की डीएम से की गुहार, आंदोलन की चेतावनी

Rampur News: जीएसटी में कटौती कर केंद्र सरकार ने दिया दीवाली का तोहफा: आकाश

Advertisment

Rampur News: युवा यादव सभा का गठन करने पर बनाई रणनीति, समाज को जोड़ने का आह्वान

Rampur News: 6 या 7 अक्टूबर, कब है शरद पूर्णिमा? कुण्डली में चंद्र ग्रहण और केमुंद्रम योग वालों के लिए वरदान होगी शरद पूर्णिमा

Advertisment
Advertisment