/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/1-0-2025-09-09-07-53-08.jpg)
मंडल सचिव विपिन गुप्ता, जिलाध्यक्ष दीपक गोयल, जिला सचिव शलभ गोयल, जिला कोषाध्यक्ष हरीश गोयल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लघु उद्योग भारती संगठन पदाधिकारियों ने जीएसटी टैक्स में आए सुधारों का स्वागत किया है। मंडव सचिव विपिन गुप्ता, जिलाध्यक्ष दीपक गोयल, जिला सचिव शलभ गोयल और जिलाकोषाध्यक्ष हरीश गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2025 को लाल किले से दिए गए संबोधन में दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के विवेकपूर्ण मार्गदर्शन की सराहना करते हैं। जिन्होंने इस लंबे समय में प्रतीक्षित सुधार को साकार किया। कर दरों को सरल बनाने का यह निर्णय साथ ही अल्पकालिक राजस्व हानि को वित्त मंत्रालय द्वारा बहन करने की प्रतिबद्धता आर्थिक विकास उपभोक्ता कल्याण और राष्ट्रहित के प्रति गहरी निष्ठा को दर्शाता है।
लघु उद्योग भारती संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि यह सुधार वास्तव में युगांतकारी है। यह केवल दर संरचना को सरल बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि विशेष रूप से सूक्ष्म और लघु उद्योगों 'एमएसएमई' के लिए व्यापार सुगमता की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यशील पूंजी की आवश्यकता में कमी कच्चे माल की सुलभता और व्यापक बाजार तक पहुंच छोटे उद्योगों को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
हम विशेष रूप से पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने त्वरित रिफंड और अनुपालना बोझ को कम करने पर केंद्रित इस सुधार का स्वागत करते हैं जो मिलकर भारत के औद्योगिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पुरानी तहसील में लगे एक दिवसीय रोजगार मेले में 131 अभ्यर्थी चयनित
Rampur News: रेडिको खेतान कौशल विकास केन्द्र में बालिकाओं के लिए सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण शुरू
Rampur News: दीपा सिंह बनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हो चुकीं हैं सम्मानित