Advertisment

Rampur News: अदम्य साहस, दृढ़संकल्प और देशभक्ति का प्रतीक थे गुलाब सिंह लोधी: प्रवक्तानंद

पीलीभीत के बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि शहीद गुलाब सिंह लोधी अदम्य साहस, दृढ़संकल्प और देशभक्ति का प्रतीक थे। उनके जोश और जज्बे के सामने अंग्रेजों की जड़ें हिल गईं थीं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

स्वामी प्रवक्तानंद का स्वागत करते भाजपा नेता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पीलीभीत के बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि शहीद गुलाब सिंह लोधी अदम्य साहस, दृढ़संकल्प और देशभक्ति का प्रतीक थे। उनके जोश और जज्बे के सामने अंग्रेजों की जड़ें हिल गईं थीं, जिस कारण तिरंगा फहराने के बाद किसान पुत्र को गोलियों से भून डाला गया, लेकिन उनकी यह शहादत आज भी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का कारण है।

राष्ट्रीय लोधी एकता मिशन की ओर से आयोजित शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व आंबेडकर पार्क में सभा हुई। मुख्य अतिथि पीलीभीत बरखेड़ा के विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि 23 अगस्त 1935 में लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में एक अहम् घटना घटी। तब गुलाब सिंह सत्याग्रहियों के जत्थे के साथ तिरंगा फहराने पहुँचे थे, लेकिन अंग्रेजी फौजी सिपाहियों ने उन्हें पार्क में प्रवेश करने से रोक दिया। बावजूद इसके, गुलाब सिंह ने फौजी निगरानी में पार्क में घुसकर एक पेड़ पर चढ़कर, बैल हांकने वाले पैने (डंडे) पर तिरंगा झंडा लगा दिया और जोरदार नारे लगाए। इसके बाद तो अंग्रेजों की जड़ें हिल गईं। गुस्से में अंग्रेजी अधिकारियों ने गुलाब सिंह लोधी को गोलियों से भून दिया। इस तरह गुलाब लोधी इतिहास में अमर हो गए। उसी क्षण से इस पार्क को झंडेवाला पार्क नाम से याद किया जाने लगा और आज़ादी आंदोलन के दौरान प्रमुख सभाकेंद्र बन गया। 23 दिसंबर 2013 को केंद्र सरकार ने शहीद गुलाब सिंह लोधी को सम्मानित करते हुए उनका डाक टिकट जारी किया। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल, पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी, भाजपा बरेली के वरिष्ठ नेता पूरन लाल लोधी ने भी युवाओं से गुलाब सिंह लोधी के आदर्शों को आत्मसात कर मातृभूमि की सेवा करने की अपील की। इसके बाद आंबेडकर पार्क से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ। देशभक्ति नारों की गूंज के साथ पूरा मार्ग तिरंगामय हो गया। गांधी समाधि पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह लोधी, सतपाल सिंह, राजेंद्र लोधी, मोहन कुमार लोधी, प्रमोद कुमार लोधी, सोनू लोधी, प्रदीप कुमार, मनीष लोधी, कुंवर बहादुर राजपूत, ब्रजेश लोधी, भूकन लाल लोधी, हरिओम मौर्य, चरन सिंह दिवाकर, डॉ. अतर सिंह, रामवीर सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: किला, पहाड़ी गेट के 24 घरों से पकड़ी बिजली चोरी

Rampur News: जनपद में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध, 1510.65 मी. टन यूरिया की एक और रैक मि

Rampur News: जनपद में बढ़ रहा मलेरिया और डेंगू एक प्रकोप

Rampur News: छात्राओं की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दौड़ी

Rampur News: संगठन की शक्ति ही चुनावी जीत की कुंजी: हरीश

Advertisment
Advertisment