/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/screenshot-356-2025-08-23-22-41-28.png)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पटवाई के कस्तूरबा गांधी बालिका आवास विद्यालय में छात्राओं की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर जाकर 35 छात्राओं का परीक्षण किया। इसके आलावा 16 छात्राओं की आरडीटी किट द्वारा मलेरिया की जांच भी की गई। जिसमें ऋणात्मक निकले।
टीम में शामिल अधिकारियों ने छात्राओं को संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही की गयी। सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही को बताया। कहा की सोते समय मच्छर दानी के प्रयोग के लिए जानकारी दी गयी। कुलर के पानी को प्रति सप्ताह निकालकर धोकर पोंछकर एवं सुखाकर ही प्रयोग किया गया। टीम में शामिल चिकित्सा अधिकारी, एलटी, हैल्थ सुपरवाइजर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: संगठन की शक्ति ही चुनावी जीत की कुंजी: हरीश
Rampur News: 28 को हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर पंचायत में शामिल होंगे रामपुर के किसान
Rampur News: शादी से पहले दूल्हे ने मांगा दहेज तो हुआ बवाल, पंचायत के बाद रविवार को आएगी बरात
Rampur News: महाशक्ति दुर्गा मंदिर में हुआ छट पूजन, प्रसाद बांटा
Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में शुरू हुआ चार दिन का समागम, संगत निहाल