/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/345-2025-08-23-22-54-20.jpeg)
खाद और कीटनाशी की दुकानों का निरीक्षण करते कृषि विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उर्वरक एवं कीटनाशी निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी नियमित तौर पर भ्रमणशील रहकर कर रहे निरीक्षण।
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में 7033 मीट्रिक टन यूरिया, 2875 मीट्रिक टन डी०ए०पी० एवं 6316 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है और साथ ही 1510.65 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक की एक रैक जनपद को प्राप्त हो गयी है, जिसमें से 35 प्रतिशत सहकारिता में एवं 65 प्रतिशत निजी क्षेत्र में उर्वरक का प्रेषण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक एवं कीटनाशी निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराने एवं उर्वरकों के साथ अन्य कम प्रचलित उत्पादों की टैगिंग रोकने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित भ्रमण किया जा रहा है।इस क्रम में संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद जीवन प्रकाश, उप कृषि निदेशक रामकिशन सिंह और जिला कृषि अधिकारी द्वारा शुक्रवार को जनपद की पनबडिया सहकारी समिति, ककरव्वा सहकारी समिति, कोयला सहकारी समिति एवं बिलासपुर के निजी विक्रेता मैसर्स महेश चन्द्र प्रदीप कुमार का निरीक्षण किया गया। निरिक्षण में इन प्रतिष्ठानों पर उर्वरक का स्टॉक पीओएस के अनुसार एकसमान पाया गया और प्रतिष्ठानों पर उर्वरकों की बिक्री पीओएस मशीन होती हुयी पायी गयी।
इसके अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी द्वारा जनपद के मैसर्स नेशनल ट्रेडर्स गंगापुर कदीम, राम खाद भंडार गंगापुर कदीम एवं किसान पेस्टीसाइड केमरी का निरीक्षण करते हुए एक उर्वरक एवं एक कीटनाशी का नमूना ग्रहित किया गया। ग्रहित नमूने को परीक्षण हेतु राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में भेजा गया है।
जिला कृषि अधिकारी ने कृषकों से अनुरोध किया है कि उर्वरकों का क्रय निर्धारित दरों पर ही करें। यदि किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक की बिक्री निर्धारित दरों से अधिक पर की जाती है या उर्वरक के साथ अन्य कम प्रचलित उत्पादों की टैगिंग की जाती है तो कृषक भाई अपनी शिकायत कृषि कार्यालय के कण्ट्रोल रूम नंबर 9258909256 एवं 9458846182 पर दर्ज करा सकते हैं। शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जनपद में बढ़ रहा मलेरिया और डेंगू एक प्रकोप
Rampur News: छात्राओं की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दौड़ी
Rampur News: संगठन की शक्ति ही चुनावी जीत की कुंजी: हरीश
Rampur News: संगठन की शक्ति ही चुनावी जीत की कुंजी: हरीश
Rampur News: 28 को हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर पंचायत में शामिल होंगे रामपुर के किसान
Rampur News: शादी से पहले दूल्हे ने मांगा दहेज तो हुआ बवाल, पंचायत के बाद रविवार को आएगी बरात
Rampur News: महाशक्ति दुर्गा मंदिर में हुआ छट पूजन, प्रसाद बांटा