/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/45-2025-08-23-22-27-33.jpeg)
बैठक में बोलते भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि संगठन की शक्ति ही चुनावी जीत की कुंजी है। ऐसे में हम सभी का दायित्व भी है कि सभी मिलकर भाजपा को जमीनी स्तर तक और अधिक मजबूत करें। साथ ही जनता के बीच भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
ज्वालानगर सेक्टर एक पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने बूथ अध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा की मजबूती बूथ स्तर से ही शुरू होती है, और प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस बैठक में संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बूथ प्रबंधन, मतदाता सूची का पुनरीक्षण, जनसंपर्क अभियान, और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं का डाटा तैयार करने को कहा है, ताकि समय आने पर उस डाटा का वोटर लिस्ट से मिलान किया जा सके। इसमें जो लोग मतदाता बनने से रह गए हैं, उनका वोट भी बनवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी से पूर्ण मनोयोग से संगठन को मजबूत करने की अपील की। जिलाध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों से आहवान किया कि वे प्रत्येक बूथ पर सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि मजबूत बूथ, मजबूत संगठन मजबूत देश की नींव है। उन्होंने 17 सेक्टरों के सौ से अधिक बूथ अध्यक्षो से संवाद किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, सिविल लाइंस मंडल अध्यक्ष विक्की सक्सेना, राजीव लोचन, कुंवर बहादुर राजपूत, प्रमोद कुमार लोधी, सुमित कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 28 को हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर पंचायत में शामिल होंगे रामपुर के किसान
Rampur News: शादी से पहले दूल्हे ने मांगा दहेज तो हुआ बवाल, पंचायत के बाद रविवार को आएगी बरात
Rampur News: महाशक्ति दुर्गा मंदिर में हुआ छट पूजन, प्रसाद बांटा
Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में शुरू हुआ चार दिन का समागम, संगत निहाल