/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/45-2025-08-23-22-47-30.jpeg)
मच्छरों के बारे में जानकारी लेते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बारिश के बाद शहर से लेकर गांव-देहात तक हुए जलभराव ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं। जिले में अब तक 19 लोगों को मलेरिया और दो को डेंगू हो चुका है। मच्छरों के बचाव के लिए सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जा रही है, इसके बाद मच्छरों का प्रभाव कम नहीं हो पा रहा है।
मच्छरों को खत्म करने के लिए नगर पालिका और ग्राम पंचायतें अपने-अपने संसाधनों के माध्यम से कार्य करती हैं। इसमें मच्छर रोधी दवा का छिड़काव, घर व दफ्तरों से मच्छरों का लार्वा समाप्त किया जाना आदि शामिल रहता है। इसमें मलेरिया विभाग की ओर से भी सहयोग किया जाता है। चूंकि मलेरिया विभाग को पहले से सीमित संसाधनों में काम करना पड़ रहा है। नगर पालिका, नगर पंचायतें और ग्राम पंचायतें भी मच्छरों के खात्मे के लिए ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इससे मच्छरों का खात्मा नहीं हो पा रहा है। शहर नगर पालिका में कुछ एक वार्डों में ही मशीन के माध्यम से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव और फागिंग आदि करा दी जाती हैं, जबकि ग्राम पंचायतों में तो वह भी नहीं हो रहा है। मच्छरों की वजह से लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई है। वहीं दूसरी ओर डेंगू व मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है। मलेरिया विभाग के रिकार्ड के अनुसार इस सीजन में 19 मलेरिया के रोगी मिल चुके हैं, जबकि दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनका उपचार शुरू कराया जा चुका है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: संगठन की शक्ति ही चुनावी जीत की कुंजी: हरीश
Rampur News: छात्राओं की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दौड़ी
Rampur News: संगठन की शक्ति ही चुनावी जीत की कुंजी: हरीश
Rampur News: 28 को हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर पंचायत में शामिल होंगे रामपुर के किसान
Rampur News: शादी से पहले दूल्हे ने मांगा दहेज तो हुआ बवाल, पंचायत के बाद रविवार को आएगी बरात
Rampur News: महाशक्ति दुर्गा मंदिर में हुआ छट पूजन, प्रसाद बांटा
Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में शुरू हुआ चार दिन का समागम, संगत निहाल