/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/211-2025-07-27-17-17-25.jpeg)
तीज कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सावन में हरियाली तीज का त्योहार जिलेभर में धूमधाम से मना। क्लासिकल के साथ फिल्मी गीतों के तराने गूंजे। अमुआ की डार पर तो कहीं झूले पड़े नहीं दिखे लेकिन कुछ स्थानों पर घर या शादी हाल के छतों में लगे कुंडों पर झूले लगे दिखे। लेकिन सावन के गीत की धुन गायब थी। इसी बीच अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा महिला प्रकोष्ठ ने धूमधाम से तीज मनाई।
हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा (महिला) द्वारा हाइवे स्थित होटल पर तीजों का त्यौहार मनाया गया। हरियाली तीज राधे कृष्ण के प्रेम, सुंदर ऋतु और समृद्धि का द्योतक है। समारोह में मधुर सावन के गीतों की ताल पर सुंदर साज सज्जा के साथ जोर शोर से नृत्य एवं हंसी ठिठोली का मजा लिया। कार्यक्रम में वैश्य समाज की संरक्षिकाएं रेणु गुप्ता एवं पूनम गोयल ने स्फूर्ति जैन की अध्यक्षता के साथ कनिका जैन, प्रेक्षा अग्रवाल, करुणा अग्रवाल, रूपाली, इशिका अग्रवाल, अर्शिता अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल , अमिता बंसल, प्रिया जैन ने कार्यक्रम का कार्यभार की सहभागिता की। समारोह का संचालन महामंत्री प्रियंका अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह में विभिन्न महिलाओं के सौहार्दपूर्ण खेलों के साथ बच्चों के भी खेलों की व्यवस्था थी। हाऊजी और रील बनाते हुए महिलाओं ने जम कर मस्ती की। देर संध्या तक स्वादिष्ट भोजन के स्वाद के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/321-2025-07-27-17-18-59.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सड़कों पर उमड़ा कांवड़ियों का मेला, एसपी ने भी की कांवड़ियों की सेवा