Advertisment

Rampur News: दो पहिया वाहन चलाएं, तो हेलमेट जरूर लगाएं: हरीश  गंगवार

रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने जिला कार्यालय पर हेलमेट वितरण किए। इस दौरान उन्होंने दो पहिया वाहन चलाने वालों को संदेश दिया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनें।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

हेलमेट वितरण करते भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। यदि आप दो पहिया वाहन चला रहे हैं, तो आपके लिए यह ध्यान देने की बात है कि आपके पास हेलमेट अवश्य हो। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के लिए यह संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि हेलमेट सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं है, बल्कि जिंदगी और परिवार की खुशियों को भी सुरक्षित करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों को हेलमेट वितरित किए।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को राम विहार कार्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कार्यालय के सभी सफाई कर्मियों, कंप्यूटर ऑपरेटरों और अन्य कर्मचारियों को हेलमेट वितरित किए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब कोई भी कर्मचारी बिना हेलमेट के कार्यालय न आएं। हम चाहते हैं कि हमारे कर्मचारी और कार्यकर्ता सुरक्षित रहें। हेलमेट पहनना केवल कानूनी आवश्यकता नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का प्रतीक है। इसलिए, सभी दो पहिया वाहन चालकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो जब भी कार्यालय आएंगे, तो हेलमेट जरूर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि जीवन की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और हेलमेट न पहनना केवल नियम का उल्लंघन नहीं, बल्कि स्वयं के जीवन के साथ खिलवाड़ है। सिर्फ दो पहिया वाहन चालक ही नहीं, बल्कि चार पहिया वाहन चालक भी सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर जिला महामंत्री रविंद्र सिंह रवि, मोहन कुमार लोधी, अशोक विश्नोई, विक्रम सिंह, अर्जुन रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

रामपुर न्यूजः कीटनाशी विक्रय प्रतिष्ठानों पर जिला कृषि अधिकारी ने की छापमारी, मची खलबली

Rampur News: जल और गृह कर की बड़ी हुई कीमतों को लेकर व्यापारी गुरुवार को नगर पालिका पर हल्ला बोल करेंगे

Advertisment

रामपुर न्यूजः कीटनाशी विक्रय प्रतिष्ठानों पर जिला कृषि अधिकारी ने की छापमारी, मची खलबली

Rampur News: आजमगढ़ में डीएम ने अधिशासी अभियंता से की गाली गलौज, रामपुर में खौल उठे कर्मचारी- डीएम को सौंपा

रामपुर न्यूजः क्लब फुट डे पर जिला अस्पताल में बच्चों की हुई जांच, सीएमएस बोले- यह लाइलाज बीमारी नहीं

Advertisment
Advertisment